2 बच्चों का बाप कर रहा था 3 साल से देह शोषण,मामला दर्ज
शारीरिक संबंध का विडिओ बनाकर 3 साल से उसका देह शोषण कर रहा था

रायगढ़। 2 बच्चों का बाप युवती देह संबंध का विडिओ बनाकर 3 साल से उसका देह शोषण कर रहा था| उसे वायरल करने की धमकी देकर शादी के लिए मजबूर ही नहीं विडिओ कॉल में अश्लील तरीके से सामने आने मजबूर करता था| सारंगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज किया है| पुलिस के मुताबिक आरोपी के फरार है|
रायगढ़ जिले के सारंगढ़ थाना इलाके में अंतर्गत एक युवती से रेप की शिकायत पर सारंगढ़ पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया।
युवती के बयान के अनुसार 3 साल पहले 2018 में सहेली के शादी में कौवाताल निवासी विजय बंजारे से उसकी पहचान हुई थी। अन्य युवतियों के साथ वह उसके घर सोने गई थी| जहाँ बाकी युवतियों के सो जाने के बाद उसने जबरन देह संबंध बनाए।
इस दौरान उसने देह शोषण का वीडियो बना लिया था और उसे घटना के बारे में किसी को बताने पर वायरल करने की धमकी दी। इसके बाद वह बार-बार फोन कर वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करने लगा।
देह शोषण से परेशान होकर हैदराबाद चली गई। पर उसका धमकी देना जारी रखा वह उसे वेबसाइट में फोटो डालने की धमकी देकर वीडियो कॉल में कपड़े उतार कर आने के लिए मजबूर करता रहा। वह उसे चरित्रहीन बताकर उसे नौकरी से निकालने की धमकी भी देता।
परेशान होकर जब उसने उसका मोबाईल अटेंड करना बंद कर दिया तो वीडियो कॉल पर हुई बातचीत के स्क्रीन शॉट निकालकर उसके भाई और रिश्तेदारों को भेज दिया|
आख़िरकार हैदराबाद से लौटी और गुरुवार को सारंगढ़ पुलिस के सामने देह शोषण का अपराध दर्ज कराया।
बताया गया कि आरोपी विजय बंजारे दो बच्चों का बाप है। इसके बाद भी वह उसे शादी करने के लिए मजबूर कर रहा था।
विडिओ बनाकर रेप -गेंगरेप के देश में कई मामले सामने आ चुके है|