मरवाही में आम मतदाताओं के लिए पहली बार डाक मतपत्र से मतदान की प्रक्रिया शुरू

जिला निर्वाचन अधिकारी ने डाकमतपत्र से मतदान की प्रक्रिया का लिया जायजा

मरवाही | आम मतदाताओं के लिए मरवाही में पहली बार उप निर्वाचन के दौरान डाक मतपत्रों से मतदान की प्रक्रिया की शुरुआत हुई। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पहली बार 80 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांग एवं कोविड-19 से प्रभावित लोगों के लिए डाक मतपत्र से मतदान की व्यवस्था की गई है । डाक मतपत्र से मतदान की प्रक्रिया की शुरुआत मरवाही के कुदरी ग्राम से हुई।

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह ने आज जिले के ग्राम कुदरी में डाकमतपत्र के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसी भी मतदाता को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, यह सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने डाकमतपत्र से संबंधित सभी प्रपत्र सही तरीके से भरें जाने के निर्दश दिये। सिंह ने 82 वर्षीय मतदाता मंगली बाई मरावी के घर जाकर स्वयं डाकमतपत्र के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया का जायजा लिया। उन्होंने डाकमतपत्र के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया को सही तरीके से पूरी गोपनीयता और सोशल-फिज़िकल डिस्टेंसिंग के निर्देशों का पालन करते हुए करने के निर्देश दिए।

संबंधित पोस्ट

कांग्रेस की झोली में मरवाही सीट,40 हजार से जयादा रिकॉर्ड मतों से मिली जीत

मरवाही उप निर्वाचन पर टिकी है सबकी नजरें, मतगणना में कांग्रेस आगे

मरवाही उप निर्वाचन में कौन बनेगा विधायक,उलटी गिनती शुरू

मरवाही उप निर्वाचन की मतगणना के लिए प्रशासनिक कसावट शुरू

मरवाही उप निर्वाचन में मतगणना को लेकर राजनीतिक दलों की हुई बैठक

मरवाही उप निर्वाचन में मतदाताओं का दिखा खासा रुझान,केंद्रों में दिखी भीड़

मरवाही उपनिर्वाचन के लिए मंगलवार को होगा मतदान,सुगम और निष्पक्ष निर्वाचन के लिए तैयारीपूरी

मरवाही उप निर्वाचन के लिए थमा प्रचार का काम,घर घर जाकर कर सकेंगे प्रचार

मरवाही उपचुनाव: गुरु रूद्र कुमार कांग्रेस प्रत्याशी की जीत पर आश्वस्त

क्या डॉ. रमन सिंह की तरह भाजपा मानती है कि अजीत जोगी आदिवासी थे

जोगी परिवार ने शुरू किया मिशन न्याय यात्रा,मतदाताओं के बीच रेणु और अमित

मरवाही विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण