प्रेमिका ने मारा थप्पड़ तो प्रेमी ने उसकी हत्या कर दी, गिरफ्तार
फ़ोन काल रिसीव कर लिये जाने से भेद खुलने के डर से उसे थप्पड़ मार दिया था

अम्बिकापुर| अपनी प्रेमिका की हत्या महज इसलिए कर दी क्योंकि प्रेमी द्वारा फ़ोन काल रिसीव कर लिये जाने से भेद खुलने के डर से उसे थप्पड़ मार दिया था| घटना के समय दोनों शराब के नशे में थे| आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। घटना सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिले के खडगवा थाना इलाके की है|
पुलिस ने मामले का खुलासा करते बताया कि खडगवा पुलिस चौकी इलाके के केरता शक्कर कारखाना के पास जिस महिला की लाश मिली थी, उसकी हत्या उसके प्रेमी ने ही की थी।
एसपी राजेश कुकरेजा ने बताया कि मानपुर निवासी 40 साल की बेवा पविता तिग्गा 24 दिसम्बर की सुबह घर से गन्ना काटने केरता जाने की बात कर निकली थी जो शाम तक नहीं लौटी थी| दूसरे दिन दिसम्बर की सुबह उसकी लाश मिली थी।
पुलिस को पड़ताल के दौरान इस महिला के पम्पापुर निवासी देवसिंह गोड़ से प्रेम संबंध और एक साथ शराब पीने की जानकारी मिली|
पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामला खुला|
आरोपी प्रेमी देवसिंह ने कहा कि वह पविता तिग्गा को फोन कर बुलाया था| वह उसे घर लेकर आया था और दोनों ने सेक्स किया। शराब पीने के सवाल पर मामला खुला जो हैरान करनेवाला था|
प्रेमी देवसिंह ने बताया कि शराब पिने के दौरान महिला के मोबाईल पर उसकी बेटी का फ़ोन आया था| उसने रिसीव किया था|
जब शाम को वह उसे छोड़ने जा रहा था, वह भी नशे में थी| रास्ते में फ़ोन रिसीव करने की बात पर झगड़ते हुए उसने यह कहते तमाचा मार दिया कि अब उन दोनों के संबंधों की पोल खुल जाएगी| इससे वह गुस्से में आ गया और जमीन पर पटक मारा| इससे वह वहीँ बेहोश हो गई और बाद में मौत हो गई| आरोपी से उसके कई साल से प्रेम संबंध थे|