शादीशुदा प्रेमी के घर प्रेमिका की लाश फांसी पर लटकी मिली, प्रेमी लापता
पहली नजर में लाश के चेहरे पर खरोंच और मारपीट के निशान मिले हैं

बिलासपुर | महीने भर पहले शादीशुदा प्रेमी के साथ भागकर ब्याह करके रह रही प्रेमिका की लाश संदिग्ध अवस्था में फांसी पर लटकी मिली| उसका प्रेमी भी लापता है| घटना बिलासपुर जिले के सीपत थाना इलाके की है|
मिली जानकारी के अनुसार घटना सीपत थाना क्षेत्र के तिफरा निवासी रेशमा वर्मा नामक युवती करीब महीने भर पहले अपने प्रेमी रोहित पटेल के साथ भाग गई थी। वे दोनों रोहित के मटियारी के मकान में रह रहे थे|
बताया गया की परिजन रेशमा की तलाश कर रहे थे| जब वे रेशमा के यहाँ होने की सुचना पर पहुचे तो मकान में ताला लगा हुआ था| परिजनों ने खिड़की से झांककर देखा तो अंदर रेशमा की लाश को फांसी पर लटका हुआ था। इसके बाद पुलिस को इसकी सुचना दी गई|
पहली नजर में लाश के चेहरे पर खरोंच और मारपीट के निशान मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि प्रेमी ने हत्या के बाद उसकी लाश को फांसी पर लटका दिया हो| पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उसके पति की भी तलाश की जा रही है।
पुलिस के आसपास के लोगों से पूछताछ के मुताबिक कल शुक्रवार देर शाम तक रेशमा का प्रेमी पति घर पर ही था। इस दौरान उसके 4-5 दोस्त भी मौजूद थे।
पता चला कि रोहित पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। पहली पत्नी से उसका अक्सर झगड़ा होता रहता था। इसके चलते वह उसे छोड़कर करीब दो माह से बच्चों के साथ अपने मायके में है।
बहरहाल पुलिस मामला कायम कर जाँच में लगी हुई है| घटना के बाद से लापता रोहित की तलाश की जा रही है| पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मामला साफ होने की बात कही गई है|
बता दें 6 माह पहले इसी मटियारी गाँव में एक घर के 6 की लाश मिली थी|