छायाचित्र प्रदर्शनी में ‘‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़‘‘ की दिख रही है झलक
जिला मुख्यालयों में आयोजित प्रदर्शनी को देखने उमड़ रही भीड़

रायपुर | राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर ’गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ -बात है अभिमान के, छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के’ थीम पर छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया। ये प्रदर्शनी जनसम्पर्क विभाग द्वारा राज्य के सभी संभागीय मुख्यालयों में चार दिवसीय तथा जिला मुख्यालयों में दो दिवसीय आयोजित किया गया है। इस छायाचित्र प्रदर्शनी में ‘‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़‘‘ की झलक लोगों को सहजता से आकर्षित कर रही है। प्रदर्शनी में राज्य सरकार के विगत दो वर्ष की विकास संबंधी उपलब्धियों की जानकारी भी मिल रही है। इस दौरान प्रदर्शनी देखने आए लोगों को जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित प्रचार सामग्री और साहित्य का वितरण भी किया जा रहा है।
इस प्रदर्शनी में राज्य सरकार के दो वर्ष के उपलब्धियों, विकास कार्यो और योजनाओं को छायाचित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। इसमें छत्तीसगढ़ में विगत दो वर्षों में हुए ऐतिहासिक विकास कार्यों, नवाचारी कार्यक्रमों, योजनाओं और शासन की लोक हितैषी नीतियों पर आधारित इस फोटो प्रदर्शनी को देखकर लोगों द्वारा काफी सराहना की जा रही है।
छायाचित्र प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, ऐतिहासिक बूढ़ातालाब का निखरा स्वरूप, रायपुर शहर का विकास और सौंदर्यीकरण, बिजली बिल हाफ योजना, राम वन गमन पर्यटन परिपथ का विकास, वन आश्रितों के कल्याणकारी योजनाओं, नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी, ग्रामीण विकास, दाई-दीदी क्लीनिक, सार्वभौम पीडीएस, गढ़ कलेवा योजना, पौनी पसारी योजना, साफ पेयजल की आपूर्ति हमारा लक्ष्य, पढ़ई तंुहर दुआर आदि योजनाओं से संबंधित छायाचित्र प्रदर्शित किए गए हैं।