दो वैक्सीन लगवा चुके जांजगीर कलेक्टर कोरोना पॉजिटिव

जांजगीर चाम्पा| कोरोना के दो वैक्सीन लगवा चुके बिलासपुर संभाग के जांजगीर कलेक्टर यशवंत कुमार का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालाकि उनके परिवार के सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
जांजगीर कलेक्टर यशवंत कुमार ने 8 फरवरी को कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगवाया, उसके बाद दूसरा टीका 8 मार्च को लगवाया था ।
उन्होंने लोगों से सोशल मीडिया ट्वीटर पर अपील की थी कि सभी कोरोना टीका लगवायें। यह सुरक्षित है।
Got 1st dose of #COVID19Vaccines . It’s completely safe. Please don’t believe on any kind of rumours & take your vaccination on scheduled date & time. pic.twitter.com/jo2XSCTfy7
— Yashwant Kumar IAS (@Yashias) February 8, 2021
तीन दिन बाद आज उन्हें कोरोना के कुछ लक्षण महसूस हुए, इसके बाद उनका एंटिजन टेस्ट किया गया। टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
जांजगीर कलेक्टर ने अपने सम्पर्क में आने वालों से कोरोना जांच कराने की अपील की है।
अधिक पढ़ें
Got COVID positive today. Please do COVID test yourself who came in contact with me
— Yashwant Kumar IAS (@Yashias) March 11, 2021
उनके परिवार के सदस्यों की भी कोरोना जांच की गई है, उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। कलेक्टर होम आइसोलेशन पर हैं।
छत्तीसगढ़ में कोरोना से बचाव की वैक्सीन कोविशील्ड लगाई जा रही है। इधर दोनों डोज लगने के बाद भी कलेक्टर का कोरोना संक्रमित होने से वैक्सीन के प्रभाव को लेकर सवाल उतने लगे हैं|
बता दें कि कल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़ते जा रहे है| एक दिन पहले 456 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई थी। और 93 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। वहीं 8 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है।