दो वैक्सीन लगवा चुके जांजगीर कलेक्टर कोरोना पॉजिटिव

जांजगीर चाम्पा| कोरोना के दो वैक्सीन लगवा चुके बिलासपुर संभाग के जांजगीर कलेक्टर यशवंत कुमार का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालाकि  उनके परिवार के सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
जांजगीर कलेक्टर  यशवंत कुमार ने 8 फरवरी को कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगवाया, उसके बाद दूसरा टीका 8 मार्च को लगवाया था ।
उन्होंने लोगों से सोशल मीडिया ट्वीटर पर अपील की थी कि सभी कोरोना टीका लगवायें। यह सुरक्षित है।

तीन दिन बाद आज उन्हें कोरोना के कुछ लक्षण महसूस हुए, इसके बाद उनका एंटिजन टेस्ट किया गया। टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
जांजगीर कलेक्टर  ने अपने सम्पर्क में आने वालों से कोरोना जांच कराने की अपील की है।

उनके परिवार के सदस्यों की भी कोरोना जांच की गई है, उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। कलेक्टर होम आइसोलेशन पर हैं।
छत्तीसगढ़ में कोरोना से बचाव की वैक्सीन कोविशील्ड लगाई जा रही है। इधर दोनों डोज लगने के बाद भी कलेक्टर का कोरोना संक्रमित होने से वैक्सीन के प्रभाव को लेकर सवाल उतने लगे हैं|
बता दें कि कल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़ते जा रहे है|  एक दिन पहले 456 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई थी। और 93 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। वहीं 8 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है।

 

 

 

संबंधित पोस्ट

बलात्कार की सजा काट रहे जेल में बंद राम रहीम कोरोना पॉजिटिव

कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज सिफर्ट कोरोना पॉजिटिव

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण हुईं कोरोना पॉजिटिव?

कोलकाता नाइट राइडर्स के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर कोरोना पॉजिटिव

पहली बार देश में 1 दिन में 4 लाख से अधिक व्यक्ति हुए कोरोना पॉजिटिव 

राहुल गांधी कोरोना पॉजिटिव  

आलराउंडर अक्षर पटेल कोरोना पॉजिटिव पाए गए  

सचिन, यूसुफ और बद्रीनाथ के बाद अब इरफान पठान कोरोना पॉजिटिव 

छतीसगढ़ बस्तर के कोंडागाव में 22 बच्चे कोरोना पॉजिटिव

राजस्थान में एक महिला 5 माह में 31 बार हुई कोरोना पॉजिटिव

तेलंगाना में एक ही परिवार के 22 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए

फाइजर वैक्सीन लेने के 8 दिन बाद कोरोना पॉजिटिव मिला अमेरिकी स्वास्थ्यकर्मी