जांजगीर: जूनियर डाक्टर भागवत की ख़ुदकुशी, 5 सीनियर पर प्रताड़ना का आरोप
परिजनों ने दिया धरना ,उच्चस्तरीय जाँच की मांग, राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा

जांजगीर| जांजगीर निवासी जबलपुर मेडिकल कालेज के जूनियर डाक्टर भागवत देवांगन की ख़ुदकुशी मामले में परिजनों ने 5 सीनियर डाक्टरों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है| बता दें कि जांजगीर-चाम्पा की नगर पंचायत राहौद के जूनियर डॉक्टर भागवत देवांगन की लाश जबलपुर मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में फांसी पर लटकी मिली थी|
आज अंतिम संस्कार के पहले राहौद में परिजन, स्थानीय लोग, ‘जस्टिस फॉर भागवत देवांगन’ की तख्ती लेकर सड़क पर बैठ गए और न्याय की मांग करते नारेबाजी भी की| यहां तहसीलदार के पहुंचने पर परिजन ने राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा| परिजन ने मामले में उच्च स्तरीय जांच कर सीनियर्स पर कार्रवाई की मांग की है|
दरअसल, गुरुवार 1 अक्टूबर को जबलपुर मेडिकल कालेज के हॉस्टल में जूनियर डॉक्टर की फांसी पर लटकी लाश मिली थी| भागवत अपने गृहनगर राहौद से वह 25 सितम्बर को गया था| इससे पहले 1 माह की छुट्टी पर आया था तो भाई, अन्य परिजन को सीनियर्स द्वारा रैगिंग करने की जानकारी दी थी और शारीरिक, मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की बात कही थी|
भागवत ने आर्थो में पीजी के लिए जबलपुर मेडिकल कालेज में एडमिशन लिया था।
मृतक जूनियर डॉक्टर के भाई प्रह्लाद देवांगन का कहना है कि उनके भाई को सीनियर्स लगातार परेशान कर रहे थे| ड्यूटी से लेकर दूसरे तरीके से गाली-गलौज की जाती थी| यहां तक मेडिकल छात्रों के ग्रुप में भी मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दी जाती थी| परिजन ने सख्ती से इस मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है|
बहरहाल इस मामले में सीनियर्स विकास द्विवेदी, अमन गौतम, अभिषेक गेमे और सलमान खान के खिलाफ शिकायत दी गयी है।
फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच करने की बात कही है। ऐसे में माना जा रहा है, जल्द ही ये इस पूरे प्रकरण में जांजगीर पुलिस जबलपुर पुलिस और मेडिकल कालेज से संपर्क कर सकती है।