जूनियर डॉक्टरों ने तोडा हड़ताल, मरीजों के देखभाल के लिए लौटे अस्पताल

स्वास्थ्य मंत्री से मिला सुविधाओं का आश्वासन

रायपुर | छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े अस्पताल डॉ.भीमराव अंबेडकर अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों ने बीते तीन दिनों से च रहे अपनी हड़ताल समाप्त कर दिया है। कोरोना महामारी के इस भीषण दौर में जूनियर डॉक्टर के हड़ताल पर जाने से पूरी व्यवस्था चरमरा गई थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जूनियर डॉक्टरों से काम पर लौटने कहा था। 

स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात 

बुधवार शाम जूनियर डॉक्टर्स का एक प्रतिनिधि मंडल जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. इंद्रेश के नेतृत्व में स्वास्थ्य मंत्री से मिलने उनके निवास पहुंचा था। जहां हड़ताली डॉक्टरों ने उनसे साथ हो रहे अन्याय को सामने रखा। डॉक्टरों ने सीधे तौर पर अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगते हुए स्वास्थ्य मंत्री को जानकारी दी। जिसमे डॉक्टरों ने बताया कि पीपीई किट,ग्लब्स, फेस मास्क सहित अन्य जरूरी सामान सभी गुणवत्ताहीन है,जिससे उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन सारी दिक्कतों से कई बार अधीक्षक और डीन को अवगत कराया गया है। बावजूद इसके कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

डॉक्टरों ने स्वास्थ्य मंत्री को यह भी जानकारी दी कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अस्पताल पहुंच रहे मरीजों को किसी प्रकार की समस्या ना हो इसलिए हड़ताली जूनियर डॉक्टर्स ने इमरजेंसी सेवा बरकरार रखा। 

डॉक्टरों की मांगें

1. अस्पताल में ड्यूटी के दौरान गुणवत्ता वाली कोरोना किट जूनियर डॉक्टर्स को दिया जाए।

2. कोविड ड्यूटी के बाद डॉक्टरों को 7 दिन का आइसोलेशन दिया जाए।

3. कोविड-19 ड्यूटी करते वक्त यदि मृत्यु हो जाती है तो कोविड वारियर के तौर पर शहीद का दर्जा मिले और समकक्ष सम्मान एवं अधिकार दिया जाए।

4 . डॉक्टरों की ग्रामीण क्षेत्र में सेवा का अनुबंध दो वर्ष से घटाकर एक वर्ष की जाए।

5. कोरोना ड्यूटी वालों को प्रोत्साहन राशि दी जाए।

6. प्रदेशभर में एकसमान स्टाइपंड प्रदान किया जाए।

7. एनएमसी के मानदंड के अनुसार एमडी, एमएस, मेडिकल डिप्लोमा की परीक्षाएं निर्धारित समय के अनुसार अविध के भीतर कराई जाए।

स्वास्थ्य मंत्री ने दिया आश्वासन 

स्वास्थ्य मंत्री से जूनियर डॉक्टरों की मुलाकात के दौरान मंत्री टीएस सिंहदेव ने हड़ताली डॉक्टरों से कोरोना संक्रमण के कठिन दौर को देखते हुए काम पर लौटने कहा। साथ ही उन्हें उचित सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए आश्वस्त भी किया। साथ ही कहा कि सरकार डॉक्टरों की कार्य परिस्थितियों को बेहतर बनाने और उन्हें अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराने पहल करेगी।

हड़ताल खत्म 

स्वास्थ्य मंत्री से मिले आश्वासन के बाद तीन दिन से चली आ रही जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल खत्म हो गई है। गुरुवार से सभी जूनियर डॉक्टर्स अपने अपने काम पर लौट आए हैं। आज से आंबेडकर अस्पताल पहुँच रहे मरीजों को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी। लेकिन सरकार का आश्वासन कब पूरा होगा ये तो समय ही बताएगा।