कोरिया: एसईसीएल के चरचा वेस्ट खदान में रूफ फॉल से कोयला मजदूर की मौत
प्रथम पाली में ड्रेसिंग के दौरान रूफ फॉल से हुआ हादसा

मनेन्द्रगढ़| सरगुजा संभाग के कोरिया जिले के बैकुण्ठपुर एसईसीएल के चरचा वेस्ट खदान में आज सुबह हादसे में एक कोयला मजदूर की मौत हो गई| मृतक हल्दीबाड़ी चिरमिरी का निवासी था।
मिली जानकारी के अनुसार एसईसीएल बैकुण्ठपुर क्षेत्रान्तर्गत चरचा आरओ के चरचा वेस्ट खदान में आज शनिवार को पहली पाली में यह दुर्घटना हुई।
बताया गया कि चिरमिरी हल्दीबाड़ी निवासी कोयला मजदूर विफ़ल पिता जगजीत प्रतिदिन की तरह अपने अन्य सहयोगियो के साथ प्रथम पाली में चरचा वेस्ट खदान में काम कर रहा था|
खदान में करीब 11 बजे पैनल नम्बर 101 में ड्रेसिंग का कार्य कर रहा था। इसी दौरान रूफ फॉल हुआ और खदान के छत का एक बड़ा हिस्सा उस पर गिर गया। जिससे उसके सिर में गम्भीर चोटें आई।
हादसे की जानकारी मिलने पर एसईसीएल प्रबंधन द्वारा उसे तुरंत खदान से बाहर निकाला गया। साथ ही रीज़नल हॉस्पिटल चरचा की मेडिकल टीम को एम्बुलेंस सहित बुलवाया गया।
मेडिकल टीम के आने पर चरचा वेस्ट खदान के मुहाने में ही जख्मी विफ़ल की जांच की गई। जांच के उपरांत डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
फ़िलहाल डॉक्टरी मुलाहिजा के बाद कोयला मजदूर का शव रीजनल हॉस्पिटल में रखा गया है | प्रबंधन द्वारा मृतक के परिजन व चरचा पुलिस को सूचना दे दी गयी है।