Lockdown Impact : प्रधानमंत्री ने की राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुए मुख्यमंत्री भूपेश

नई दिल्ली / रायपुर |प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की है। उनके साथ बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। कोरोना संक्रमण के बीच प्रधानमंत्री ने तीसरी बार मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरीए चर्चा की है। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों के साथ आज हुई कॉन्फ्रेंसिंग में कोरोना संक्रमण को रोकने में लॉकडाउन के फैसले को उचित ठहराया है। पीएम ने राज्यों की कवायद को सराहनिय पहल बताया है।
लॉकडाउन पर विचार
पीएम ने कोरोना के हालात और लॉकडाउन पर राज्यवार स्थिति की जानकारी ली है। इसके अलावा लॉकडाउन बढ़ाए जाने पर भी मुख्यमंत्रियों से राय लिया है। 13 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने के पक्ष में अपना समर्थन दिया है। आज की बैठक में महत्वपूर्ण तीन मुद्दों पर सभी सीएम से पीएम ने चर्चा किया है।
उसमें सबसे पहले राज्यों में कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति और रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयास पर जोर दिया गया है। दूसरा, देशभर में दिए गए 20 अप्रैल से छूट का फीडबैक लिया गया ताकि आने वाले समय लाॅकडाउन खोलने या बढ़ाने पर विचार किया जा सके। वहीं तीसरा सबसे बड़ा मुद्दा तीन मई के बाद बनाई जाने वाली रणनीति पर चर्चा की गई है। जिसमें मुख्यमंत्रियों ने आगे और लाॅकडाउन की अवधि को बढाने सहमति दी है,ताकि कोरोना की जंग को मात दिया जा सके। वहीं सभी मुख्यमंत्रियों ने पीएम से अपने अपने राज्यों के लिए आर्थिक पैकेज की भी मांग किया है।
CM भूपेश ने PM से रखी मांग
वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना वायरस के दौरान प्रदेश के वर्तमान हालातों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को अवगत कराया है। मुख्यमंत्री भूपेश ने केंद्र से मजदूरों को स्पेशल ट्रेन की मदद से वापस भेजने की मांग की है। सीएम ने कहा कि हम चाहते हैं कि दूसरे राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के मजदूर अपने अपने घर सकुशल वापस आएं। पीएम मोदी के वीडियो कांफ्रेंसिंग में सीएम भूपेश बघेल के साथ स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, मुख्य सचिव आर.पी. मण्डल भी मौजूद है। DGP डीएम अवस्थी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, स्वास्थ्य विभाग की सचिव निहारिका बारिक सिंह भी उपस्थित है।