मरवाही उप निर्वाचन में मतगणना को लेकर राजनीतिक दलों की हुई बैठक

प्रतिनिधियों की मौजूदगी में 9 नवंबर को होगा मतगणना का रिहर्सल

मरवाही | मरवाही उप निर्वाचन की मतगणना के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 10 नवंबर को सुबह मतगणना शुरू होगी। पहले डाक मत पत्र उसके बाद EVM की मतगणना होगी। मतगणना के 1 दिन पूर्व 9 नवंबर को मतगणना में हिस्सा लेने वाले कर्मियों का राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मतगणना संबंधी प्रक्रिया का रिहर्सल होगा। मतगणना के संबंध में शुक्रवार को राजनीतिक दलों की बैठक में पदाधिकारियों को जानकारी दी गई ।

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह ने 10 नवम्बर को होने वाली मतगणना के सम्बन्ध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को विस्तार से जानकारियां दीं। निर्वाचन अधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों और मतगणना दिवस की व्यवस्थाओं के संबंध में प्रतिनिधियों को जानकारी दी।

बैठक में बताया गया कि राजनीतिक दल के लोग 10 नवम्बर को मतगणना को ध्यान में रखते हुए अपने मतगणना अभिकर्ताओं को 7 नवम्बर तक नियुक्त कर आवेदन जमा करा सकते हैं। बैठक में पोस्टल बैलेट के मतों की गणना संबंधी सभी प्रक्रियाओं की जानकारी दी गई। किसी भी राजनीतिक दल के प्रतिनिधि मतगणना केन्द्र में पेन, पेपर, मोबाइल, कैल्कुलेटर इत्यादि लेकर प्रवेश नहीं कर सकते।

डोमन सिंह ने बताया कि मतगणना के दिन मतगणना एजेंट अपने कक्ष के अलावा अन्य कक्षों में नहीं जा सकते। वे केवल अपने लिए निर्धारित कक्ष में ही बैठ सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि 9 तारीख को शाम 4 बजे मतगणना कार्य का रिहर्सल होगा, जिसमें सभी मतगणना कर्मी व राजनीतिक दलों के अभिकर्ता भी शामिल होकर मतगणना संबंधी समस्त प्रक्रियाओं को समझ सकते हैं।

संबंधित पोस्ट

कांग्रेस की झोली में मरवाही सीट,40 हजार से जयादा रिकॉर्ड मतों से मिली जीत

मरवाही उप निर्वाचन पर टिकी है सबकी नजरें, मतगणना में कांग्रेस आगे

मरवाही उप निर्वाचन में कौन बनेगा विधायक,उलटी गिनती शुरू

मरवाही उप निर्वाचन की मतगणना के लिए प्रशासनिक कसावट शुरू

मरवाही उप निर्वाचन में मतदाताओं का दिखा खासा रुझान,केंद्रों में दिखी भीड़

मरवाही उपनिर्वाचन के लिए मंगलवार को होगा मतदान,सुगम और निष्पक्ष निर्वाचन के लिए तैयारीपूरी

मरवाही उप निर्वाचन के लिए थमा प्रचार का काम,घर घर जाकर कर सकेंगे प्रचार

मरवाही उपचुनाव: गुरु रूद्र कुमार कांग्रेस प्रत्याशी की जीत पर आश्वस्त

क्या डॉ. रमन सिंह की तरह भाजपा मानती है कि अजीत जोगी आदिवासी थे

मरवाही में आम मतदाताओं के लिए पहली बार डाक मतपत्र से मतदान की प्रक्रिया शुरू

जोगी परिवार ने शुरू किया मिशन न्याय यात्रा,मतदाताओं के बीच रेणु और अमित

मरवाही विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण