मौसम विभाग की चेतावनी,छत्तीसगढ़ के कई स्थानों में बूंदा-बंदी के आसार

आसमान में बादल छाने से ठंड गायब

रायपुर | छत्तीसगढ़ के कई स्थानों में उत्तर पश्चिम से हवा तथा दक्षिण पूर्व से आने वाली हवा की मिलन का क्षेत्र बना हुआ है। जिसके कारण आसमान में बादल छाए हुए हैं तथा एक दो जगह बहुत हल्की बारिश हुई है। पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवात के कारण ठंड पर ब्रेक लग गया है। मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। फिर भी अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री गिरावट संभावित है। न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। 16 दिसंबर को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर बहुत हल्की वर्षा होने की संभावना है। वहीँ 17 दिसंबर से प्रदेश में उत्तर पूर्व से हवा आने के कारण से मौसम साफ होने तथा अधिकतम तापमान में वृद्धि और न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की संभावना बढ़ रही है।

आसमान में बादल छाए रहने और उत्तर दिशा से ठंडी हवाओं के आने में रुकावट आ जाने के कारण दिसंबर माह में पड़ने वाली ठंड अब तक काफूर है। उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और इसके प्रभाव से राजस्थान से उत्तरी मध्य प्रदेश तक ऊंचाई में चक्रवात प्रभावशील होने से अगले दो-तीन दिनों में उत्तरी छत्तीसगढ़ में कहीं कहीं गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। अंबिकापुर का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री के करीब पहुंच गया। वहीँ सबसे आदिक तापमान जगदलपुर में 30.2 डिग्री दर्ज किया गया है।

उल्लेखनीय है कि मौसम के उतार-चढ़ाव से किसान भी काफी चिंतित हो गए हैं। कई जगह में अभी भी धान की मिसाई चल रही है, जो खराब मौसम में प्रभावित हो सकती है। इसकी वजह से किसानों को काफी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। इन दिनों उत्तरी छत्तीसगढ़ का मौसम रोज बदल रहा है। दिसंबर का महीना लगभग आधा खत्म होने के करीब पहुंच गया है, लेकिन अभी तक ठंड नहीं पड़ रही है। मौसम विभाग ने 15 और 16 दिसंबर के मौसम को लेकर चेतावनी जारी की है। अगले कुछ दिनों में हल्की बूंदाबांदी के बाद फिर से ठंड बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।

संबंधित पोस्ट

Weather:छत्तीसगढ़ में मौसम का दिखा बदला हुआ मिजाज

मानसून इस साल सामान्य रहने की उम्मीद :मौसम विभाग

Video:छत्तीसगढ़ के दो संभाग में भूकंप के हल्के झटके हुए महसूस

मौसम विभाग की चेतावनी, प्रदेश के कई जिलों में होगी ओला वृष्टि

Video:छत्तीसगढ़ के 19 जिलों में जारी हुआ अलर्ट, बिजली गिरने और भारी बारिश की चेतावनी

छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने किया रेड अलर्ट जारी,कई संभागों में भारी वर्षा

मुख्यमंत्री का जिला कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश, भारी बारिश में रहें सतर्क

Weather Report : मई महीने में हो रही झमाझम बारिश, ओले भी बरसे

छत्तीसगढ़ का बदलेगा मौसम, रायपुर के लिए आफत की बारिश

मौसम की मार से खराब हुई फसल, नुक़सान का आंकलन करने सीएम ने दिए निर्देश

राजनांदगाव : खराब मौसम से चौपट हुई फसल, टूटी किसानों की कमर

Weather alert: मौसम विभाग ने ज़ारी किया ऑरेंज अलर्ट