विधायक चन्द्रदेव राय ने किया बिलाड़ी में लेमन ग्रास ऑयल संयंत्र का उद्घाटन

रजिंदर खनूजा, पिथौरा| महासमुंद जिले के पिथौरा से सटे बलौदाबाजार जिले के वन परिक्षेत्र अर्जुनी अंतर्गत बिलाड़ी में क्षेत्रीय विधायक चन्द्रदेव राय द्वारा लेमन ग्रास ऑयल संयंत्र का उद्घाटन किया।

अर्जुनी में पदस्थ रेंजर एवम एस डी ओ द्वारा द्वारा ग्रामीणों को वन से ही रोजगार उपलब्ध कराने विभिन्न प्रयास किये है।जिसे अब अमलीजामा पहनाया जा रहा है।अर्जुनी परिक्षेत्र के निवासियों के लिए लगातार रोजगार मुलक कार्य किये जाने से अब क्षेत्र के ग्रामीणों में जंगल काटने की भावना समाप्त होती जा रही है।

अब ग्रामीण वहां पदस्थ वन अफसरों के निर्देश एवम सहयोग से लेमन ग्रास की खेती कर रहे है।लेमन ग्रास का तेल निकालने के लिए बाकायदा क्षेत्र में संयंत्र स्थापित कर उसके मार्केटिंग की व्यवस्था करवाने भी दोनों अफसर जुटे है।

अर्जुनी वन परिक्षेत्र पूरे प्रदेश के लिए एक आदर्श बन कर उभरा है।एक समय यह क्षेत्र वनों की कटाई,शिकार एवम वन भूमि पर अतिक्रमण का गढ़ माना जाता था।परन्तु रेंजर टी आर वर्मा एवम एस डी ओ उदय सिंह ठाकुर के यहां पदस्थ होते ही पहले शिकारियों की लगातार धर पकड़,अवैध जंगल काटने वालो पर कठोर कार्यवाही की गई |

बाँस पिका का व्यवसाय करने वालो पर रोक सहित वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाने की कार्यवाही के बाद अब ग्रामीण पुनः वन अपराधों की ओर ध्यान न दे उसके लिए रोजगार मूलक कुछ कार्य भी कराए गए।जिनमे ऑइल स्पेलर मशीन,एवम ग्राम मकोनी में ग्रामीणों के रोजगार हेतु दोना पत्तल मशीन लगवा कर ग्रामीणों को रोजगार देने का प्रयास किया गया।

इसके बाद ग्राम  के अधिकांश ग्रामीणों की खेती किसानी में उत्सुकता देखते हुए प्रथम चरण में ग्रामीणों को उत्साहित कर कोई 25 एकड़ क्षेत्र में लेमन ग्रास की खेती करवाई गई।अब इस लेमन ग्रास से तेल निकालने के लिए लेमनग्रास तेल अशवन संयंत्र हेतु शासन को प्रस्ताव भेजा गया था जिसे शासन द्वारा स्वीकृत किया गया और इस सप्ताह उसका उद्घाटन भी क्षेत्रीय विधायक एवम संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय से करवाया गया।

इसके अलावा अब क्षेत्र के ग्रामो में सरकार के एवम ग्रामीणों की मंशानुसार गौशाला का निर्माण भी पूर्णता की ओर है जिसका लोकार्पण भी शीघ्र हो जाएगा।गौशाला बनने से दूध एवम दूध से बनने वाली सामग्रियों से गर्मीन अपनी आय में वृद्धि कर सकते है।

रेंजर श्री वर्मा एवम एस डी ओ श्री ठाकुर ने बताया कि पेराई से प्राप्त खली का उपयोग वृक्षारोपण एवं विभिन्न ग्रामों के तलाबों में डाले गये मछलियों को फीड के रूप में उपयोग होगा।

इसी तरह वर्ष 2020-21 में नरवा विकास योजना अंतर्गत कराये जाने वाले लम्बर नाला अर्जुनी का लोकार्पण भी श्री रॉय द्वारा किया गया। जिससे विभिन्न निर्माण कार्यो से ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा।साथ ही वाटर लेबल में वृद्धि तथा मृदा क्षरण में कमी आयेगी।

इस दौरान तेन्दूपता संग्राहक परिवार के मेधावी एवं प्रतिभाशाली छात्र/छात्राओं को प्रोत्साहन राशि का चेक वितरण पश्चात जलवायु परिवर्तन योजना अंतर्गत ग्राम महकोनी में दोना पत्तल केन्द्र का  लोकार्पण किया गया ।जिसका संचालन स्व-सहायता समूह द्वारा किया जावेगा जिससे उनके आर्थिक विकास सुदृढ़ होगी। इसी प्रकार पशु पालन हेतु शेड निर्माण कार्य का भी लोकार्पण किया गया। जिसका संचालन ग्रामीणों द्वारा किया जावेगा। जिससे उनके आर्थिक विकास में वृद्धि होगी।

शेयर
प्रकाशित
Nirmalkumar Sahu

This website uses cookies.