शराब के नशे में चूर माँ बेसुध पड़ी रही, बच्ची ने भूख से तड़पते दम तोड़ा

धमतरी| माँ की शराब की लत ने नन्ही बच्ची की जान ले ली| नशे में चूर माँ बेसुध पड़ी रही, बच्ची रात भर भूख से तड़पते दम तोड़ दिया| इतना ही नहीं सुबह बच्ची की मौत जानने के बाद उसने फिर शराब पी ली| बच्ची की लाश के साथ बेसुध पड़ी रही| घटना धमतरी जिला मुख्यालय की है|

जिला मुख्यालय धमतरी के सुंदरगंज वार्ड में हुई इस घटना की सुचना पड़ोसियों ने पुलिस को दी| घटना के वक्त महिला का पति शहर से बाहर था|

पुलिस के मुताबिक 26 साल की इस महिला का नाम राजमीत कौर बताया जा रहा है। वह मजदूरी करती है, उसका पति मोटर मैकेनिक है। पति हरमीत  एक दिन   किसी काम से जगदलपुर गया हुआ था।

बताया गया कि राजमीत को शराब की लत है| शुक्रवार की शाम उसने कुछ ज्यादा ही पी ली थी। नशे में रात भर बिस्तर पर बेसुध पड़ी रही|

जब सुबह नींद टूटी, और नशे की खुमारी उतरी तो  पाया कि बच्ची के शरीर में कोई हलचल नहीं हो रही है तो रोने लगी।

रोना सुनकर पड़ोसी घर आए और हालात को देखकर पुलिस को सूचना दी।

बच्ची की मौत के बाद जानने के बाद राजमीत, फिर घर में रखी शराब पीकर  बेसुध हो गई। कमरे में एक तरफ बच्ची की लाश थी तो दूसरी तरफ बेसुध माँ ।

दिन भर महिला के नशे में होने की वजह से पुलिस उससे बात नहीं कर पाई है।   मामले में  पड़ोसियों से पूछताछ कर रही थी।

पुलिस ने अब तक की जांच में भूख से बच्ची की मौत होने की आशंका जताई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

बता दें छत्तीसगढ़ में शराब के नशे में हत्या की कई घटनाएँ सामने आ चुकी है| नशे में चूर माँ को शराबी बेटे ने ही मार डाला था| इसके अलावा शराब पीने  के बाद हुए विवाद में हत्या की भी घटनाएँ अक्सर होती रही हैं|

 

संबंधित पोस्ट

अवैध रूप से शराब परिवहन करते एक आरोपी गिरफ्तार,साँकरा थाना की कार्यवाही

मदर्स डे: एक माँ, जो बस्तर के बीहड़ गांवों में जान बचाने में जुटी

शराब इतनी ज्यादा पी ली कि बाइक पर बैठे-बैठे हो गई मौत

ओडिशा के मजदूर की पत्नी स्टेशन पर मदद मांगती रही, पति ने तड़पते दम तोडा

नवजात शिशु, युवा इस नई लहर के कोरोना संक्रमण से ग्रसित!

उप्र : बेटे का सिर काटकर मां ने की खुदकुशी  

उप्र : चलती ट्रेन के सामने कूदकर मां, बेटी ने दी जान

बस्तरः माँ ने शराबी बेटे की गला दबाकर कर दी हत्या,गिरफ्तार

महासमुंदः मध्यप्रदेश की शराब के साथ 4 गिरफ्तार, 40 पेटी बरामद

शराब दुकानों का बदला समय, टोटल लॉक डाउन में भी छलकेंगे जाम

Breaking News : थानेदारों का तबादला, ये बताई जा रही वज़ह

ट्रक में पहुंची थी 600 पेटी शराब की खेप, 12 आरोपी गिरफ्तार