नारायणपुर: बम की चपेट में आने से सीएएफ के दो जवान घायल
नक्सलियो द्वारा प्लांट किये गये आईईडीकी चपेट में आने से सीएएफ के दो जवान घायल

नारायणपुर| नारायणपुर जिले में जवानों को नुकसान पहुंचाने के मकसद से नक्सलियो द्वारा प्लांट किये गये आईईडीकी चपेट में आने से सीएएफ के दो जवान घायल हो गये है|
जानकारी के अनुसार ओरछा थाना से एसटीएफ, जिला बल और सीएएफ की संयुक्त पार्टी रोड ओपनिंग के लिये रवाना की गई थी|थाना परिसर से 4 किमी दूर पहाड़ी के पास माओवादियों द्वारा लगाये गये प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से सीएएफ के 2 जवान के घायल हो गये|
अधिक पढ़ें

बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने जानकारी देते बताया कि आईईडी ब्लास्ट की घटना 16वी वाहिनी छसबल डी कंपनी के जवान संतोष यादव और महेश अलामी घायल हुये है जिन्हे बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल नारायणपुर लाया गया है.|दोनों घायल जवानों के चेहरे पर हल्की चोंटे आई है|