नारायणपुर: आईईडी ब्लास्ट में आइटीबीपी का जवान शहीद

नारायणपुर| बस्तर के नारायणपुर जिले में आज नक्सल आईईडी ब्लास्ट में आइटीबीपी 53 वी बटालियन का एक जवान शहीद हो गया| बता दें कल ही दंतेवाडा में आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से सीएएफ का प्रधान आरक्षक शहीद हो गया था |
मिली जानकारी के मुताबिक कोहकमेटा मार्ग पर नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया। इस नक्सल हमले में आइटीबीपी 53 वी बटालियन का एक जवान मंगेश रामटेके गंभीर रूप से घायल हो गया| उसे जिला अस्पताल लाया गया जहाँ इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
नारायणपुर उप पुलिस अधीक्षक नीरज चन्द्राकर ने घटना की पुष्टि करते बताया कि सड़क सुरक्षा के दौरान नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाया| शहीद जवान मंगेश हरिदास रामटेके नागपुर (महाराष्ट्र) के निवासी थे।
बता दें कि बस्तर में नक्सली आईईडी ब्लास्ट से सुरक्षा बलों पर हमले करते आ रहे हैं| कल दंन्तेवाडा जिले के गीदम में सीएएफ का एक जवान शहीद हो गया था|
गीदम थाना क्षेत्रांतर्गत कैम्प से डीआरजी एवं सीएएफ की संयुक्त पार्टी रोड निर्माण सुरक्षा ड्यूटी हेतु रवाना हुये थे।अभियान के दौरान लगभग 12.30 बजे ग्राम पाहुरनार स्कूल के पास एक आम पेड़ के नीचे नक्सलियों ने आईईडी लगा रखी थी|
खाना खा कर पेड़ के नीचे प्रधान आरक्षक लक्ष्मीकांत द्विवेदी बैठे थे उसी दौरान आईईडी ब्लास्ट (देखें विडिओ ) हुआ| जिसमे वे शहीद हो गये |
उधर छत्तीसगढ़ की सरहद से सटे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली इलाके नक्सल मुठभेड़ की खबर है| यह इलाका बस्तर के कांकेर जिले की सीमा से लगा हुआ है| मौके पर कांकेर से पुलिस बल भेजे जाने की जानकारी सामने आई है| मुठभेड़ में एक कमांडो के शहीद होने और कुछ के घायल होने की अपुष्ट जानकारी मिली है।