Naxal Murder:नक्सलियों ने पूर्व उपसरपंच को सरे बाजार मारी गोली
घटना के दौरान एक ग्रामीण महिला भी घायल

नारायणपुर | नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने सरे बाजार पूर्व उपसरपंच को गोली मार दी. घटना में मौके पर ही उपसरपंच की मौत हो गई, वहीं हमले में एक ग्रामीण महिला भी घायल हुई है.नारायणपुर एसपी मोहित गर्ग ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि कोंडागाँव रोड़ पर पड़ने वाले बेनूर थाना क्षेत्र में आयोजित साप्ताहिक बाजार में नक्सलियों ने एक पूर्व उपसरपंच शत्रुघ्न को गोली मार दी जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.मृतक चिल्का गांव का रहने वाला था.
अधिक पढ़ें
नक्सलियों द्वारा किये गये फायरिंग में एक बत्ती बाई नाम की महिला भी घायल हुई है.जिसे कोंडागांव जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि टेमरु व चिल्का गांव के बीच चल रहे साप्ताहिक बाजार में हुई घटना को नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम ने अंजाम दिया है.