नारायणपुर में नक्सलियों ने निर्माण कार्य में लगी जेसीबी जला दिया
आग लगाने से पहले ड्राइवर को जेसीबी से उतार दिया

नारायणपुर| बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने निर्माण कार्य में लगी जेसीबी को जला दिया। आग लगाने से पहले ड्राइवर को जेसीबी से उतार दिया।
बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर थाने से 4 किमी दूर मदेनार में निर्माण कार्य में लगी जेसीबी में नक्सलियों ने आग लगा दी| बताया जाता है करीब 25 से 30 नक्सली पहुंचे थे जिन्होंने ड्राइवर को उतार लगाई आग । आग लगाने से पहले ड्राइवर को जेसीबी से उतार दिया।
बता दें नक्सली 26 अप्रैल को भारत बंद की अपील की है| इसके पहले वे हिंसक वारदात में लगे हुए हैं|
कल नक्सलियों देखें वीडियो पैसेंजर ट्रेन गिराने की बड़ी साजिश रची थी मगर ट्रेन पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया|
नक्सलियों ने नेरली और बचेली के बीच जंगल में करीब 40 फिट ऊपर बनी ब्रिज के ऊपर पटरी काट दी थी ताकि ट्रेन नीचे गिर जाये मगर वे अपने नापाक मनसूबे में कामयाब नहीं हो पाये|
यहाँ भी नक्सलियों ने पटरी पर कई पर्चे और बैनर टांगे है जिमसें 26 अप्रैल को भारत बंद का आह्वान किया गया है|
वे बस्तर में सुरक्षाबलों की तैनाती का विरोध कर रहे हैं|
वहीँ अपहरण के 4 दिन बाद नक्सलियों ने बीजापुर एसआई मुरली ताती की हत्या कर दी| जगदलपुर में पदस्थ एसआई मुरली ताती छुट्टी लेकर अपने गांव में डेढ़ महीने से रह रहा था|
बुधवार को पालनार इलाके में आयोजित मेले में वह घूमने गया हुआ था इसी दौरान नक्सलियों ने उसे अगुवा कर लिया था |
देखें वीडियो मुरली ताती आत्मसमर्पित नक्सली था | समर्पण के बाद जिला बल में भर्ती हुआ था|