नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगी 6 वाहनों को किया आग के हवाले
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण का काम चल रहा था

बीजापुर| बस्तर संभाग के बीजापुर जिले के अति नक्सल प्रभावित फरसेगढ़ इलाके में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी 6 वाहनों को आग के हवाले कर दिया है| सभी वाहने ठेकेदार की बताई जा रही है|
मिली जानकारी के अनुसार फरसेगढ़ थाना क्षेत्र के आलवडा गांव में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण का काम चल रहा था|
इसी बीच बड़ी संख्या में हथियारबंद नक्सली मौके पर पहुंच गए और काम बंद करने की धमकी देने लगे|
नक्सलियों ने पहले तो काम कर रहे मजदूरों को दूर जाने को कहा और निर्माण कार्य में लगे 1 जेसीबी,1 ट्रक,3 ट्रैक्टर और 1 डोजर का डीजल टैंक फोड़ इन वाहनों मे आग लगा दी|
जाते-जाते नक्सलियों ने इलाके में सड़क का काम बंद करने की चेतावनी भी दी है|
बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि वाहनों मे आग देने की घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली फरार हो गए जिनकी तलाश फ़ोर्स कर रही है|
उधर पुलिस ने गलमम गांव से मिड़ियम रामा नाम के नक्सली को पकड़ा है । 13 सितंबर को इसने मीण कट्टम नाम के ग्रामीण को पीटा था और उसके मवेशी, घर के बर्तन, अनाज और नकद लूट लिया था। इस घटना में और भी नक्सली शामिल थे|
बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने बताया कि इस मामले की फिल्हाल कोई शिकायत उनतक नहीं पहुंची है। चर्चा यह भी है कि नक्सल डर की वजह से लोग भी सामने नहीं आ रहे।
बता दें इसके पहले बस्तर के नारायणपुर में नक्सलियों ने पुल निर्माण में लगे मशीन को आग लगा दी थी|