शादी समारोह में नक्सलियों ने युवक को गोली मारी

राजनांदगांव। राजनांदगांव जिले की सीमा से सटे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली इलाके में शादी समारोह के दौरान नक्सलियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी| युवक पर नक्सलियों को पुलिस मुखबिरी का शक था|  यह घटना शुक्रवार दोपहर की है।

शादी में भोजन कार्यक्रम  के दौरान एक युवक को दो सशस्त्र नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया युवक की हत्या होने के बाद वैवाहिक कार्यक्रम में लोगों के बीच दहशत की स्थिति निर्मित हो गई थी बताया गया कि यह घटना शुक्रवार दोपहर की है।

मिली जानकारी के अनुसार मंगुठा निवासी अशोक कोरचामी (32 वर्ष) हेडरी थाना क्षेत्र के ग्राम पुरसलगोंदी में एक शादी कार्यक्रम में शामिल हुआ था। शादी समारोह   के दौरान मोटर साइकिल सवार दो हथियारबंद नक्सली वहां पहुंचे और भोजन कर रहे अशोक कोरचामी को गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

शादी समारोह के दौरान नक्सल हत्या से गांव में दहशत छा गया।  बताया  जा रहा है कि पुलिस मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने अशोक की हत्या की होगी।

ज्ञात हो कि दो दिन पहले ही गढ़चिरौली जिले के एटापल्ली तहसील के ग्राम कोकोटी जंगल परिसर में नक्सलियों के कैम्प पर गढ़चिरौली पुलिस के सुरक्षा बलों ने मंगलवार को धावा बोला था। जवानों ने घटनास्थल से भारी मात्रा में सामग्री बरामद की और सर्चिंग के दौरान जवानों ने 10-10 किलो वजनी विस्फोटक बरामद किया था|

संबंधित पोस्ट

नक्सलियों ने दी महीने भर पहले अगवा आरक्षक की हत्या सूचना

नारायणपुर में नक्सलियों ने निर्माण कार्य में लगी जेसीबी जला दिया

नक्सलियों ने बीजापुर में ASI का किया अपहरण ?

नवजात शिशु, युवा इस नई लहर के कोरोना संक्रमण से ग्रसित!

युवक ने पिता और दादी की पीट-पीटकर हत्या कर दी

केशकाल में नक्सलियों ने 22 गाड़ियों को किया आग हवाले

बीजापुर: अगवा सिपाही की नक्सल हत्या

शादी में डांस करती युवतियों की वीडियो लेने से मना करने पर युवकों ने चाकू मारा ,मौत

लखनऊ में भाजपा सांसद के बेटे को बदमाशों ने गोली मारी, अस्पताल में भर्ती

जमानत पर छूटे दुष्कर्म आरोपी ने पीड़िता के पिता को गोली मार दी

नक्सलियों ने दंतेवाड़ा एसपी पर युवती पाण्डे की हत्या का आरोप लगाया

नक्सलियों ने दी पत्रकारों को जनअदालत में सजा की धमकी