पिथौरा:लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की रफ्तार अब धीमी

रजिंदर खनूजा, पिथौरा| महासमुंद जिले के पिथौरा नगर एवम क्षेत्र में विगत पखवाड़े भर से लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की रफ्तार अब धीमी हो गयी है। कोरोना पर अब नियंत्रण लगने लगा है। कोविड केअर सेंटर से अब प्रतिदिन एक से तीन मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटने लगे हैं|  वहीँ कोविड सेंटर में डॉक्टरों की कमी दूर करने अब सेवानिवृत वरिष्ठ डॉक्टर मोबाइल से प्रतिदिन तीन घण्टे की सेवा देकर मरीजों के उपचार हेतु सलाह देंगे।

विगत पखवाड़े भर से नगर में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजो की रफ्तार अब धीमी हो गयी है।स्थानीय बी एम ओ डॉ तारा अग्रवाल के अनुसार पूर्व में 100 एंटीजन टेस्ट में जितने लोग पॉजिटिव मिल रहे थे अब प्रतिदिन 300 के टेस्ट में मिल रहे है। इसका मतलब साफ है कि अब संक्रमित तेजी से घट रहे हैं।पूर्व के 50 फीसदी के अनुपात में अब कुल टेस्ट में मात्र 25 फीसदी ही मरीज मिल रहे है।

लापरवाही बर्दाश्त नहीं –एस डी एम

इधर स्थानीय एस डी एम राकेश कुमार गोलछा ने साफ कहा कि कोविड नियमो के उल्लंघन करने वालों  एवम उपचार में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। श्री गोलछा ने स्थानीय वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एम अग्रवाल के कोविड मरीजों को मोबाइल से सलाह एवम उपचार देने के निर्णय को क्षेत्र के हित में बताया एवम डॉ अग्रवाल का आभार प्रकट करते हुए अन्य स्थानीय वरिष्ठ डॉक्टरों से भी इस संकट की घड़ी में सहयोग की अपील की।

डॉ अग्रवाल द्वारा मिलेगा उपचार परामर्श—अनूप

व्यापारी एकता मंच के अध्यक्ष अनूप अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल समाज द्वारा स्थानीय वरिष्ठ सेवानिवृत चिकित्सक डॉ एम अग्रवाल से कोविड सेंटर में सेवा देने का आग्रह किया था।जिसके लिए वे सहमत हो गया।अब वे प्रतिदिन तीन घण्टा कोविड केंद्र में भर्ती मरीजों से बात कर उनका उपचार करेंगे।

 अब तक 15 मरीज स्वस्थ  

कोविड केंद्र क्षेत्र के लिए वरदान साबित हो रहा है।पूर्व में ऑक्सीजन लेबल में कमी के कारण लोग अस्पताल के लिए भटक रहे थे।कुछ ने अपनी जान भी गंवाई ।परन्तु अब ऑक्सीजन युक्त कोविड केंद्र के प्रारम्भ होने से  मरीजो का उपचार आसान हो गया है।

बी एम ओ डॉ तारा के अनुसार अब तक 5 गम्भीर कोरोना मरीजों को तात्कालिक ऑक्सीजन उपलब्ध करवाकर उन्हें जिला अस्पताल तक उच्च उपचार हेतू पहुंचा कर उनकी प्राण रक्षा की गई| वहीँ  अब यहां लगातार आइसोलेशन सहित ऑक्सीजन की कमी वाले मरीजो को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।परन्तु मेडिकल स्टाफ से कमी के कारण थोड़ी अड़चन अवश्य है। स्थानीय स्वास्थ्य अमले से कुल 45 कर्मी संक्रमित हुए है।जिनमें 35 कर्मी स्वस्थ होकर काम पर वापस लौट चुके हैं|

 डॉक्टरों की वापसी की मांग–आत्मा राम

इधर नगर पंचायत अध्यक्ष आत्मा राम यादव ने बताया कि क्षेत्र के कोरोना मरीजों के लिए एकलव्य स्कूल को कोविड केअर सेंटर बनाने के बाद अब नगर के विभिन्न सामाजिक संगठनों एवम व्यवसायियो की मदद से कोई दर्जन भर ऑक्सीजन बेड मिलाकर 95 बिस्तर कोविड सेंटर प्रारम्भ हो चुका है। परन्तु उन्हें वहां डॉक्टरों की कमी की लगातार खबरें मिल रही है। उन्होंने इस बात से प्रशासन को अवगत भी करवाया है।

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार यहाँ पदस्थ 3 डॉक्टर महासमुन्द जिला मुख्यालय में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अब जब इन डॉक्टरों की जरुरत पिथौरा स्वास्थ्य केंद्र में है तब उक्त तीनों डॉक्टरों को पिथौरा स्वास्थ्य केंद्र तत्काल भेजा जाना चाहिए जिससे यहां चल रही स्वास्थ्य सुविधाएं निरन्तर चलती रहे।श्री यादव इसके लिए कलेक्टर महासंमुन्द से भी आग्रह करेंगे।

संबंधित पोस्ट

छत्तीसगढ़ पहुंचा 15 हजार रेमडेसिविर के वायल्स,क्या किल्ल्त होगी दूर ?

3 कोरोना मौतों से दहशत, बाहर घूम रहे कोरोना संक्रमित

पिथौरा : धान खरीदी सहकारी समिति के 17 कर्मचारी कोविड पॉजिटिव

पिथौरा :शासकीय कर्मी समेत 4 प्रदर्शनकारी किसान कोरोना पॉजिटिव

छत्तीसगढ़ी फ़िल्म सोचत सोचत प्यार होगे की रिलीज जल्द: जसबीर कोमल

पिथौरा: नशे की लत, महिला को घर पर अकेली देख नीयत बिगड़ी, विरोध पर चाकू से हमला

पिथौरा: गिरफ्तार आरोपी कोरोना पॉजिटिव, पूरे पुलिस स्टाफ का होगा टेस्ट

पिथोरा : जिन सरपंचों पर सोशल डिस्टेन्स की जिम्मेदारी वे इस तरह नजर आये

पिथौराः सोशल डिस्टेंस के साथ सड़क पर हर सुबह योेगाभ्यास

पिथौराः कोरेना काल में बस मंदिर निशाने पर, चोरी करने वाले सगे भाई गिरफ्तार

Covid-19 : छत्तीसगढ़ में मिले आज 256 नए कोरोना पॉजिटिव,एक की मौत

Corona Update : छत्तीसगढ़ में आज 150 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आये सामने