कैदी ने जेल से अपलोड किया अश्लील वीडियो, जुर्म दर्ज

बिलासपुर। बिलासपुर जिला जेल में कैद हत्या के एक आरोपी ने जेल से ही अश्लील वीडियो अपलोड कर दिया| वह हाल ही में पेरोल से लौटा था| नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो से मिले निर्देश के बाद पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है|

सिविल लाइन थाना प्रभारी के मुताबिक पुलिस मुख्यालय से क्षेत्र से एक अश्लील वेबसाइट पर अश्लील वीडियो अपलोड करने की जानकारी मिली थी। मामले की पुलिस जांच कर रही थी। इसमें दौरान पता चला कि वीडियो 12 जुलाई 2020 को जेल से अपलोड किया गया है। इस पर जेल के अधिकारियों से जानकारी ली गई।

हत्या के मामले में बंद त्रिलोचन कोरोना महामारी के दौरान पैरोल जेल से बाहर गया था। बीते दिनों पैरोल समाप्त होने पर वह वापस जेल में आ गया। पुलिस जेल में बंद आरोपी को अश्लील वीडियो कहां से मिला इसकी भी जांच करेगी।

इस दौरान पता चला कि हत्या के मामले में जेल में बंद त्रिलोचन देवांगन जेजे सेक्शन में काम करता है। इस दौरान उसने कंप्यूटर पर अपने नाम से आइडी बनाकर जेल के कंप्यूटर से वीडियो अपलोड किया था। जांच के बाद पुलिस आरोपित के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।


मामले में जेलर आरआर राय ने बताया कि हत्या के मामले में बंद त्रिलोचन कोरोना महामारी के दौरान पैरोल जेल से बाहर गया था। बीते दिनों पैरोल समाप्त होने पर वह वापस जेल में आ गया है।

उन्होंने कहा कि सिविल लाइन पुलिस से मामले की जानकारी लेकर आरोपी के खिलाफ जेल के नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
बताया गया कि  आरोपी लंबे समय से हत्या के मामले में कैद है। उसे कंप्यूटर संबंधित काम आता था। इसके लिए उसे जेजे सेक्शन में कंप्यूटर संबंधित काम सौंपा गया था। इसी दौरान उसने इंटरनेट पर अश्लील वीडियो अपलोड कर दी। अब पुलिस जेल में बंद आरोपी को अश्लील वीडियो कहां से मिला इसकी भी जांच करेगी।

संबंधित पोस्ट

सारंगढ जेल में कैदी की लाश फांसी पर लटकी मिली, ख़ुदकुशी ?

देश में अब सत्ता का विरोध एक अपराध बन चुका है : महबूबा मुफ्ती

3 बरस से छात्रा से बलात्कार, आरोपी जेल भेजा गया

दुबई में भारतीय व्यापारी को रिश्वत की पेशकश पर जेल

यूपी हाईकोर्ट का फैसला : शादीशुदा का दूसरे से संबंध अपराध

सरगुजा: मदहोश पति की पिटाई से मौत, पत्नी गिरफ़्तार, जेल

उप्र : जेलों में बंद 11,000 बंदियों को रिहा करने का सीएम योगी का निर्देश

बस्तर: उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश के दो युवकों से गांजा बरामद, जेल

अलग अलग नहीं एक साथ होगी चारों को फांसी

बिग बॉस-11 का ऑडिशन देने वाला भगोड़ा गिरफ्तार

अमेरिका : फ्लोरिडा के चर्च के बाहर फायरिंग, 2 मरे

यू ट्यूब से सीखा ऑनलाईन फ्रॉड

शेयर
प्रकाशित
Nirmalkumar Sahu

This website uses cookies.