BSUP के मकानों में गुंडे बदमाशों के जमावड़े पर उठा सवाल

रायपुर | विधानसभा में ध्यानाकर्षण सूचना के दौरान सत्ताधारी दल के विधायक सत्यनारायण शर्मा राजधानी के सद्दू,कचना, अम्लीडीह, सोनडोंगरी और देवपुरी में बनाए गए बीएसयूपी मकानों में गुंडे बदमाश और दबंग किस्म के लोगों के द्वारा कब्जा कर लिए जाने की जानकारी दी गई। विधायक शर्मा ने कहा कि यह योजना मुख्य रुप से गरीब आवासहीन परिवारों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए लाई गई है। लेकिन इसका सही लाभ असामाजिक तत्वों के चलते वास्तविक लोगों को नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा इन स्थानों पर निवासरत गरीब परिवारों में काफी डर का माहौल है और परिवार की महिला सदस्यों की सुरक्षा को लेकर लोग काफी चिंतित हैं । कानून व्यवस्था देखने वाला कोई नहीं है। सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि कॉलोनियों में आवास गृहों के आसपास काफी गंदगी भी फैली हुई है और साफ-सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है। गंदगी के कारण प्रदूषण की समस्या के साथ ही निवासरत लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ सकता है।

मंत्री ने सभी कमियों को नकारा

नगरी प्रशासन मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया ने जवाब देते हुए कहा कि इन इलाकों में किसी भी प्रकार के डर जैसा कोई माहौल है ही नहीं। पूरे इलाकों में पुलिस की गश्त समय-समय पर होती रहती है, जिसके कारण इलाके में गुंडे बदमाशों का जमावड़ा नहीं लगता है।

मंत्री ने कहा कि हितग्राहियों को नियमानुसार और पात्रता अनुसार ही आवास का आवंटन किया गया है। बीएसयूपी आवासों में जो वास्तविक जरूरतमंद गरीब निवास कर रहे हैं, उन्हें किसी प्रकार की असुविधा इलाके में नहीं है। पानी,बिजली जैसी मूलभूत आवश्यकता की पूर्ति निकाय द्वारा की जा रही है। मंत्री ने बताया कि परिसर में विद्युतीकरण अंतर्गत लाइट की व्यवस्था भी की गई है। परिसरों में सफाई गैंग की व्यवस्था कर नियमित रूप से साफ सफाई भी कराया जा रहा है।

मकान की क्वालिटी घटिया
विधायक सत्यनारायण शर्मा ने इसके बाद बीएसयूपी मकानों में घटिया क्वालिटी का इस्तेमाल करने की बात कही जिसमें विधायक ने कहा कि बारिश के दौरान छत से पानी लीकेज के कारण रहवासियों को समस्या होती है। साथ ही विधायक ने खाली पड़े मकानों की जानकारी भी मंत्री से मांगी।

जवाब में मंत्री डेहरिया ने छत से लीकेज होने के मामले को सिरे से खारिज कर दिया। मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि संधारण कार्य के लिए 6 करोड़ 227 लाख प्रशासकीय स्वीकृति नगर पालिक निगम रायपुर को प्रदान की गई है। इस राशि से निगम द्वारा इन आवासों का संधारण कार्य किया जा चुका है। साथ ही निगम के द्वारा इन सभी इलाकों में सामुदायिक भवन की व्यवस्था भी की गई है। मंत्री ने 5 हजार 616 मकानों में से 213 मकान रिक्त होने की जानकारी दी है। साथ ही स्तयनारायण शर्मा के द्वारा सत्यापन कराए जाने की बात पर विधायक के साथ स्वयं मौके पर जाकर मुआयना करने के बात भी मंत्री ने स्वीकारी।

शेयर
प्रकाशित
Swaroop Bhattacharya

This website uses cookies.