रायगढ़: सर्किट हाउस इलाके में सेक्स रेकेट का भांडाफोड़, गिरफ्तार

रायगढ़। बिलासपुर संभाग के रायगढ़ जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस इलाके में सेक्स रेकेट का भांडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने 2 युवतियों और 3 युवकों को गिरफ्तार किया है| उनसे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस सेक्स रेकेट से जुड़े लोगों पर निगाह रख रही है|
कोतवाली पुलिस के मुताबिक जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस इलाके की एक कालोनी में बाहर से आये कुछ युवक-युवतियों की संधिग्ध क्रियाकलापों को देखकर निवासियों ने इसकी सूचना दी थी।
जिस्मफरोशी के लिये ब्यूटी पॉर्लर, सिलाई सेंटर, बीमा एडवाइजर आदि का सेंटर खोलकर गोपनीय संपर्क रखते व्हाट्सअप के जरिए नेटवर्क बनाया गया है।
पुलिस ने एक मुखबीर को ग्राहक बनाकर मौके पर भेजा। वहां से उसकी सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करके ठिकाने पर पहुची। मौके से दो युवतियां पकड़ी गईं। जिन युवतियों को गिरफ्तार किया गया है, उसमें से एक स्थानीय है, जो एक अन्य युवती को लेकर यहां जिस्मफरोशी के लिए पहुंची थी|
मौके पर मिले ग्राहक युवक पुसौर इलाके के हैं, जिनके नाम दिलखुश यादव, ओम प्रकाश भोई और दीपक कुमार गुप्ता है। इन सभी आरोपियों के खिलाफ विरुद्ध पीटा एक्ट के तहत कारवाई की गई।
पुलिस ने बताया कि उसके पास रायगढ़ जिले से लगे इलाकों में जिस्मफरोशी की सुचना है| जिस्मफरोशी के लिये ब्यूटी पॉर्लर, सिलाई सेंटर, बीमा एडवाइजर आदि का सेंटर खोलकर गोपनीय संपर्क रखते व्हाट्सअप के जरिए नेटवर्क बनाया गया है।
पुलिस जानकारी के आधार पर पुलिस सेक्स रेकेट से जुड़े ऐसे लोगों पर निगाह रखे हुए है| छापामार कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
बता दें सेक्स रेकेट से जुड़े लोग अब सोशल मिडिया का सहारा लेने लगे है प्रदेश के कई इलाकों में इस तरह की घटनाएँ सामने आ चुकी हैं|