ओडिशा से घर लौटे 32 में से 24 मजदूर पॉजिटिव निकले

ईट भट्टा में काम करने ओडिशा गए 32 मजदूर कल ही वापस अपने गांव गोपालपुर लौटे थे

 रजिंदर खनूजा, पिथौरा| महासमुंद जिले में  ओडिशा  से ईंट भट्ठे में काम कर कोविड टेस्ट के बगैर ही सीधे अपने घर गोपालपुर लौटे मजदूरों के एक जत्थे का कोविड टेस्ट करवाया तो उनमें 32 में से 24 मजदूर पॉजिटिव निकले।

इससे क्षेत्र में एक बार फिर कोरोना दहशत का माहौल बन गया है। बता दें मजदूरों की बगैर कोरोना टेस्ट सीधे  अपने घर लौटने की खबर  deshtv.in में प्रकाशन के बाद प्रशासन हरकत में आया|

बताया जाता है कि ईट भट्टा में काम करने ओडिशा गए 32 मजदूर कल ही वापस अपने गांव गोपालपुर लौटे थे। अपने घरों तक पहुँच  चुके इन मजदूरों को स्थानीय एस डी एम राकेश कुमार गोलछा के सख्त निर्देश के चलते  ग्रामीणों ने उनके घरों से निकल कर स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों को बुलाकर कोविड जांच करवाई गई। कोविड जांच के बाद 32 में से 24 मजदूर पॉजिटिव पाए गए।

स्थानीय प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार गंजाम जिला ओडिशा के छतरपुर में ईट बनाने का काम करने महासमुंद जिले के पिथौरा विकासखंड के ग्राम गोपालपुर से कुछ मजदूर गए हुए थे। ईट बनाने का काम कर सभी मजदूर वापस लौटने के पश्चात अपने घरों को चले गए थे जिन्हें ग्राम सुरक्षा समिति द्वारा गोपालपुर स्थित कोरनटाइन सेंटर में लाया गया।

इनकी सूचना पिथौरा स्वास्थ्य विभाग को दी गयी।इसके बाद स्वास्थ्य अमला कोविड जांच के लिए पहुंचा ओडिशा से लौटे सभी 32 मजदूरों का कोविड टेस्ट किया गया इनमें से 24 मजदूर पॉजिटिव पाए गए।इतनी ज्यादा संख्या में पॉजिटिव होने से ग्राम एवम क्षेत्र में एक बार पुनः दहशत का माहौल निर्मित्त हो गया है।

 

लक्षण वाले मरीज केअर सेंटर में-एसडीएम

इधर स्थानीय एस डी एम राकेश कुमार गोलछा ने बताया कि सभी ग्राम पँचायतो को हाई एलर्ट पर रखा गया है।ग्रामीण स्वयम ही शिफ्ट में रतजगा कर ग्राम की चौकीदारी कर रहे है।बाहर से आने वाले ग्रामीणों को हर हाल में कोरेंटाइन किया जाने लगा है। क्षेत्र के प्रायः अधिकांश  ग्रामो के मजदूर धीरे धीरे अपने घरों को आ रहे है।इसलिए सभी को ग्राम पंचायत के माध्यम से पहले ग्राम के कोरेंटाइन सेंटर में रख कर उनका कोविड टेस्ट अनिवार्यतः कराया जा रहा है। गोपालपुर के पॉजिटिव ग्रामीणों में बगैर लक्षण वालो को ग्राम के स्कूलों में ही आइसोलेट किया जा रहा है।जबकि लक्षण वालो को पिथौरा के कोविड केअर सेंटर में अनिवार्यतः रखा जा रहा है।सभी संक्रमित मजदूरों का उपचार स्थानीय स्वास्थ्य अमले द्वारा किया जा रहा है।

42 मजदूर कोरेंटाइन में – सचिव

ग्राम पंचायत गोपालपुर के सचिव जयप्रकाश अवस्थी के अनुसार शासकीय मिडिल स्कूल को कोरेंटाइन सेंटर बनाया गया है । यहां अभी 42 मजदूर कोरेंटाइन में है तथा कल 24 मजदूर ओडिशा  से वापस आए थे पॉजिटिव पाए उनमें लक्षण दिखने वाले मजदूरों को आज पिथौरा कोविड सेंटर भेजा जाएगा।