महासमुंद: तेंदुआ व हिरण के खाल के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

रजिंदर खनूजा, पिथौरा| महासमुंद जिले की पिथौरा की सरहद से लगे बलौदाबाजार जिले के बार नयापारा अभ्यारण्य में तेंदुआ और हिरण के शिकार के बाद खाल बेचने के लिए ग्राहक तलाशते तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है|  आरोपियों से खाल और शिकार में प्रयुक्त  तीर कमान आदि सामान जब्त कर कार्रवाई की है|

पत्रकारवार्ता में  खुलासा करते हुए एसपी प्रफुल्ल ठाकुर और एएसपी श्रीमती मेघा टेम्भूरकर साहू ने बताया कि बार नयापारा अभ्यारण्य में वन्य प्राणियों का शिकार कर मांस और खाल आदि बेचने की मुखबिर द्वारा उन्हें सूचना मिली कि कुछ लोग शिकार के बाद तेंदूआ और हिरण की खाल बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं|

साइबर सेल की टीम ने मुखबिरों को ग्राहक बनाकर खाल बेचने वाले आरोपियों को खाल सहित जंगल से बाहर निकालने के लिए कहा|

योजना के तहत आरोपियों से संपर्क किया और सौदे के लिए उन्हें सांकरा थाना क्षेत्र के ग्राम झगरेनडीह चौक पर बुलाया| आरोपियों को पकड़ने तैनात साइबर सेल की टीम ने उन्हें खाल के साथ धर दबोचा|

पकड़े गए तीनों आरोपी शेख शाहबुद्दीन पिता शेख  थरगांव का निवासी है, जबकि बलिराम बरिहा पिता चमरा  और जोहन बरिहा पिता चैतराम बरिहा  कुम्हारी राजा देवरी जिला बलौदाबाजार निवासी है|

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वन्य प्राणियों का शिकार उन्होंने पहली बार किया है|जिसमें हिरण का दो माह पूर्व और तेंदुए का एक माह पूर्व शिकार तीर कमान से करना बताया|

मामले की योजना शेख ने बनाई थी| जिसमें वन कर्मचारी जोहन बरिहा ने वन्यप्राणियों का लोकेशन बताया और बलिराम ने शिकार किया|

आरोपियों से तेंदूआ और हिरण की खाल कीमत 30 लाख रुपए के साथ दो नग मोबाइल 6 हजार रुपए, तीर कमान 10 हजार रुपए व 3790 रुपए नकदी जब्त की है|

बता दें कि बार अभ्यारण्य में पहले भी शिकार के मामले सामने आ चुके  हैं |

 

संबंधित पोस्ट

खलिहान पर रखा 30 कट्टा धान चट कर गया हाथी

महासमुंद जिले के हर ब्लॉक में 100 बिस्तर कोविड केयर सेन्टर

महासमुंद: घर घुसकर महिला की गला रेतकर हत्या

महासमुंद की महिला समूह के बनाये फूलों से हर्बल गुलाल में खुशबू भी

देशव्यापी चक्का जाम को महासमुंद के किसानों का मिला समर्थन

महासमुंद : होटल में सेक्स रैकेट , गिरफ्तार ग्राहकों में भाजपा नेता भी

महासमुंद: खरीदी केंद्र बदलने से नाराज किसानों ने ताला जड़ा, अफसर बंधक

महासमुंद : फिर दीगर राज्यों को जा रहे 200 मजदूर गाँव लौटाए जा रहे

पिथौरा इलाके से एक बार फिर दलालों के चंगुल में फंसे मजदूरों का पलायन शुरू

महासमुंद जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में 3 बाइक सवार की मौत

महासमुंद: स्कूली छात्रा से स्कूल में ही बलात्कार, मामला दर्ज

महासमुंद: सरायपाली के इस गाँव में मृतकों के नाम से भी राशन वितरण

शेयर
प्रकाशित
Nirmalkumar Sahu

This website uses cookies.