छत्तीसगढ़ का बदलेगा मौसम, रायपुर के लिए आफत की बारिश
उत्तर में सरगुजा, बस्तर संभाग में तेज हवा चलने का अनुमान

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अगले चौबीस घंटे में झमाझम बारिश होने के आसार है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश के कई हिस्सों में तेज़ हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। अगले 24 घंटे में प्रदेश के अधिकतर जिले बारिश से तरबतर होंगे। सूबे के सभी संभागों में हल्की से माध्यम बारिश का अलर्ट दिया गया है। मौसम विभाग ने तेज़ अंधड़, हवाओं के साथ बिजली गिरने के भी कयास लगाए गए। उत्तर में सरगुजा, बस्तर संभाग में तेज हवाएं चलने की प्रबल संभावनाएं है, साथ ही तेज बारिश भी इन संभागों के जिलों में हो सकती है।
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे भागों पर पश्चिमी विक्षोभ बना है। जिसकी वज़ह से चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना है। इसके इतर बांग्लादेश के पूर्वी भागों पर भी एक निंम्न दाब क्षेत्र दिखाई दे रहा है। जिसके प्रभावों से तेज़ हवाओं के साथ बारिश की संभावनाएं जताई गई है।
रायपुर के लिए बढ़ेगी चुनौती
ये मौसम सूबे की राजधानी के सरदर्द बढ़ाने वाला होगा। पहले ही देशभर में जहाँ कोरोना के संक्रमण की रोकथाम की क़वायद की जा रही है वहीं राजधानी रायपुर में पीलिया तेज़ी से पेअर पसार रहा है। ताज़ा आंकड़ों को अगर देखा जाए तो रायपुर में पीलिया के मरीज़ों की संख्या 200 पार पहुंच चुकी है। ऐसे में बे मौसम बारिश से इसके फैलाव के आसार और ज़्यादा है।