सेक्स सीडी कांड : आरोपी से अब सरकारी गवाह बन गया कैलाश मुरारका
सेक्स सीडी कांड में रिंकू खनूजा की आत्महत्या में था आरोपी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सियासी सीडी कांड में एक और नया पेंच खुला है। विधानसभा चुनाव से पहले ज़ारी हुए तत्कालीन मंत्री के कथित सेक्स सीडी कांड में भी एक नया मोड़ आया है। इस मामले में अहम पहलू माने जा रहे रिंकू खनूजा की आत्महत्या मामले में आरोपी बनाए गए कैलाश मुरारका अब सरकारी गवाह बन चुके है। हालाँकि मुरारका से पहले रिंकू खनूजा का भाई लवली खनूजा और विजय पंड्या को पहले ही सरकारी गवाह बनाया जा चूका है।
मिली जानकारी के मुताबिक़ हाल ही में कैलाश मुरारका ने धारा 164 के तहत इस मामले में अपना बयान कोर्ट में दर्ज कराया है। इसके साथ ही मुरारका ने इस पूरे मामले में कई अहम खुलासे भी किए है। जिसमें सूबे की सियासत से जुड़े कई बड़े नाम का खुलासा भी मुरारका ने कोर्ट में किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कैलाश मुरारका ने इस सीडी कांड में ऐसे खुलासे किए है जो पुरे केस को एक नई दिशा दे सकती है, साथ ही कई बड़े नाम इस सेक्स सीडी कांड में जुड़ सकते है।