रक्षाबंधन पर लॉक डाउन में मिली12 बजे तक छूट, खुली रहेंगी राखी और मिठाई दुकान
फिजिकल डिस्टेंसिंग पालन करना अनिवार्य

रायपुर | रक्षाबंधन के पर्व में कोई दिक्कत न हो इसलिए रायपुर जिला प्रशासन ने लॉक डाउन में दूसरे दिनों की अपेक्षा त्यौहार के दिन यानी सोमवार को ज्यादा छूट ददेने का ऐलान कर दिया है। रायपुर कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन ने रक्षाबंधन त्यौहार को ध्यान में रखते हुए राखियों के दुकान और मिठाई दुकान को सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुला रखने निर्देश जारी कर दिया है।
इस दौरान कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए फेस मास्क के उपयोग के साथ-साथ सोशल और फिजिकल डिस्टेंसिंग को सभी को ध्यान में रखना आवश्यक होगा। साथ ही प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य है।
अधिक पढ़ें