जमीन मामले में कोरिया के रिटायर्ड अपर कलेक्टर एडमंड लकड़ा गिरफ्तार

रामपुर में जमीन खरीद और बिक्री मामले में बिल्डर को लाभ पहुंचाने का आरोप

अम्बिकापुर| सरगुजा सभाग के कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर की पुलिस ने आज यहाँ रिटायर्ड अपर कलेक्टर एडमंड लकड़ा को गिरफ्तार किया|अदालत  में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है|

कोरिया एसपी के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है। कोरिया के रिटायर्ड अपर कलेक्टर एडमंड लकड़ा पर बैकुंठपुर के रामपुर में जमीन खरीद और बिक्री मामले में एक बिल्डर को लाभ पहुंचाने का आरोप है। आरोपी बिल्डर संजय अग्रवाल अभी जेल में है|

मिली जानकारी के अनुसार यह मामला सन 2014 का बताया गया है। आरोप है कि तत्कालीन अपर कलेक्टर एडमंड लकड़ा  ने एक आदिवासी महिला की जमीन को गैर आदिवासी को बेचा था।

बताया जा रहा है कि  बैकुंठपुर लाकर उनसे पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया। वहीँ इस मामले में और भी गिरफ्तारियां संभव होने की जानकारी  मिली है। प्रकरण में अन्य संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार कर  अदालत में पेश किया जातेगा।

बताया गया कि एडमंड लकड़ा  ने जमीन खरीद व बिक्री और नामांतरण से संबंधित 33 मामलों को एक ही दिन निपटा दिया था। इसको लेकर कांग्रेस नेता और वर्तमान सरगुजा विअक्स प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरो ने शिकायत की थी।  शिकायत के बाद 28 अगस्त 2014 को लकड़ा का  कोरबा तबादला किया गया था ।

तत्कालीन कलेक्टर एस. प्रकाश ने जिला पंचायत के सीइओ संजीव झा को जांच अधिकारी नियुक्त किया था।

जांच रिपोर्ट आने के बाद 2016 में 21 मामलों पर रोक लगा दी गई थी। जमीन विवाद के 10 मामले 26 अगस्त को दर्ज किए गए और 28 अगस्त को ही  लकड़ा ने फैसला कर दिया। जबकि भूमि बेचने से पहले अनुमति और इश्तहार जारी करने में 15 दिन से अधिक का समय लगता है। कई मामलों में पटवारी और तहसीलदार का प्रतिवेदन तक नहीं था।

बताया गया कि माँ वैष्णव देवी एसोसिएट्स के डायरेक्टर और बिल्डर संजय अग्रवाल कई मामलों में जेल में 3 सितंबर 2020 से निरुद्ध है|

संबंधित पोस्ट

सरायपाली में पेंगोलिन के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार

नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने वाला अस्पताल कर्मी गिरफ्तार 

असम : शहीदों पर सवाल उठाने को लेकर लेखिका देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार

Video:अफीम की तस्करी करते हुए 2 अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

तांत्रिक के कहने पर महिला ने दी बच्चे की बलि, गिरफ्तार

रायगढ़: सर्किट हाउस इलाके में सेक्स रेकेट का भांडाफोड़, गिरफ्तार

मौत का खौफ दिखाकर ठगने वाला बंगाली बाबा गिरफ्तार

टूलकिट मामले में बेंगलुरु में क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि गिरफ्तार

लाल किला हिंसा मामले में वांछित फरार दीप सिद्धू गिरफ्तार

सगाई टालने अपनी प्रेमिका के भाई को मार डाला, गिरफ्तार

पोर्न वीडियो बनाने वाली ‘गंदी बात’ एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ गिरफ्तार

बेमेतरा: मामूली विवाद पर पिता की हत्या कर दी, गिरफ्तार