चुनौती कठिन होता है तो मैं अच्छी बैटिंग कर पाता हूं-टीएस सिंहदेव
स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री ने सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर गिनाई उपलब्धियां

अम्बिकापुर । छत्तीसगढ़ सरकार में स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टी एस सिंहदेव ने आज अंबिकापुर नगर के होटल मयूरा में सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर उपलब्धियां गिनाई।पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि चुनौती कठिन होता है तो मैं अच्छी बैटिंग कर पाता हूं। स्वास्थ्य विभाग मैंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से चुनकर मांगा था। 2 वर्षों में स्वास्थ विभाग में जो कार्य हुए हैं उससे मैं पूरी तरह से संतुष्ट हूं।जिस कठिन परिस्थिति में मैने स्वास्थ्य विभाग की बागडोर अपने हाथ में संभाली थी बेहद मुश्किल था।अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज जीरो ईयर घोषित हो रहा था उसे ठीक करने में सफलता हाथ लगी। प्रदेश में 3 नए मेडिकल कॉलेज कांकेर,महासमुंद, कोरबा में मिलना बड़ी उपलब्धि बताया।
प्रदेश के अस्पतालों में डॉक्टर व स्टाफ नर्सों की नियक्ति करना काफी चुनौती थी।899 मेडिकल ऑफिसर की कमी थी कुछ ही महीनों में यह संख्या पूरी हो जाएगी।विशेषज्ञों की भर्ती पर भी पहल हो रही है प्रमोशन से ही नहीं आधे पदों पर सीधी भर्ती की भी अनुमति मांगी है।
यूनिवर्सल हेल्थ केयर हमारी परिकल्पना है राहुल गांधी ने भी चुनाव के समय कहा था। मंजिल अभी दूर है लेकिन उसके करीब पहुंचने कदम बढ़ा रहे हैं।इस योजना के आ जाने से लोगों के जेब से कम से कम पैसा लगेगा।ऑपरेशन,दवाइयां मुफ्त मिलेंगे।श्री सिंहदेव ने कहा कि पहले से स्वास्थ्य विभाग में काफी सुधार आया है।
श्री सिंहदेव ने आगे बताया कि चुनाव के समय हमने विकास के 36 लक्ष्य निर्धारित किए थे,अल्पकाल में सफलता हासिल की है।आने वाले समय में ऊर्जा के साथ शेष लक्ष्य को पूरा करेंगे।
श्री सिंहदेव ने किसानों की कर्ज माफी, 2500 रुपए क्विंटल में धान खरीदी, 52 प्रकार के वनोपज की खरीदी, गोवर्धन या योजना,नरवा गरवा घुरवा बाड़ी योजना,मेडिकल कॉलेज में वायरोलॉजी लैब की स्थापना,दरिमा एयरपोर्ट का लाइसेंस मिलना, छत्तीसगढ़ में राम भगवान जहां जहां से गुजरे वहां राम आवागमन पथ बनाने की स्वीकृति सहित अन्य विभिन्न कार्यों को लेकर सरकार की उपलब्धियां गिनाई।

पंचायत विभागों में हुए कार्यों को गिनाते हुए सिंह देव ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन,स्किल डेवलपमेंट, लाइवलीहुड मिशन,ग्रामीण विकास,प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में काफी अच्छे कार्य हो रहे हैं।स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहरी क्षेत्रों की तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रबंधन हो रहा है शौचालय के अलावा महिलाओं के लिए नहाने की भी व्यवस्था की जा रही है 702 गांव में पंचायत भवनों का निर्माण बड़ी उपलब्धि है।
ग्रामीण विकास में कम्युनिटी हॉल से लेकर ट्रेनिंग दे रहे हैं।वन अधिकार पट्टा दिया जा रहा है।आदिवासियों को जल जंगल जमीन का अधिकार देना बड़ी उपलब्धि है।पेशा कानून के तहत नियमों को बनाने का काम अभी बाकी है,कोरोना के कारण इसमें अड़चन पैदा हुई, अब हमने इस पर काम करना शुरू कर दिया है। छत्तीसगढ़ के इतिहास में मनरेगा की मजदूरी 1 दिन में इससे पहले कभी नहीं मिली।कोरोना में 100 दिन का रोजगार एक लाख परिवार को मिला जो संतोषजनक है।
बिना लक्ष्य के पैसे डालने वाली बात नहीं थी
वार्ता के दौरान पत्रकारों द्वारा 10 लाख लोगों को बेरोजगारी भत्ता दिए जाने के प्रश्न पर श्री सिंह देव ने कहा कि 10 लाख लोगों को हम बेरोजगारी भत्ता तो नहीं दे पाए लेकिन 3 लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का काम हुआ है।बिना लक्ष्य के पैसे डालने वाली बात नहीं थी लोगों को बेरोजगारी भत्ता नहीं तो उन्हें रोजगार दिलाने में सफल हुए हैं।
85 हजार लीटर वैक्सीन रखने की व्यवस्था है
वार्ता के दौरान सिंहदेव ने कहा कि केंद्र सरकार किस प्रकार के वैक्सीन उपयोग में लाएगी अभी स्पष्ट नहीं है। फाइजर की वैक्सीन लाने की बात कही जा रही है जो माइनस 70 डिग्री पर रखा जाएगा।
सिंहदेव ने कहा कि इसकी कारगरता भी इतना ज्यादा नहीं है।दूसरी वैक्सीन के बारे में जो चर्चा है उसके बारे में कहा जा रहा है कि 2 से 8 डिग्री में काम चल जाएगा।श्री सिंह देव ने कहा कि वैक्सीन रखने के लिए छत्तीसगढ़ में 630 केंद्र की पहचान की जा चुकी है।हमारे पास 85 हजार लीटर वैक्सीन रखने की प्रबंधन की व्यवस्था है।
तीन नए बिल कृषि उपज व्यवसाय बिल है
श्री सिंहदेव ने कहा कि केंद्र सरकार ने जो 3 नए बिल लाए हैं वह कृषि उपज व्यवसाय बिल है।इस बिल को लेकर हमारा विरोध है।इस बिल में कृषि उपज को मंडी व्यवस्था से ओपन मार्केट में कर दे रहे हैं वह गलत है। पूरे देश के किसानों की जमीन उद्योगपतियों के लिए फ्री में उपलब्ध करा दी गई है।
श्री सिंहदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल को छत्तीसगढ़ आकर यहां के कृषि मॉडल को देखना चाहिए।छत्तीसगढ़ के किसानों में इस बिल को लेकर रोष नहीं है के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि यहां के किसानों के लिए सरकार बेहतर कार्य योजना लाई है जिससे किसानों में संतोष की स्थिति है।