कोरिया : खड़गवां में हाथियों ने मकान तोड़े, मवेशी मारे, कई एकड़ फसल तबाह
45 हाथियों के समूह ने खड़गवां वन परिक्षेत्र के मुगुमबाड़ी जंगल में डेरा डाला

मनेन्द्रगढ़ | सरगुजा संभाग के कोरिया वनमंडल के खड़गवां वन परिक्षेत्र के ठिहाई पारा में बीती रात हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया| आधा दर्जन से ज्यादा मकान तोड़े,मवेशियों को मारा और जख्मी किया |फसलों को नुकसान पहुँचाया| इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत है |
मिली जानकारी के अनुसार 45 हाथियों का समूह विगत तीन दिनों से खड़गवां वन परिक्षेत्र के पोड़ी सर्किल स्थित मुगुमबाड़ी जंगल में डेरा डाले हुए है|
हर दिन फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, घरों को तोडकर रखा अनाज चट कर रहे हैं |
बीती रात 45 हाथियों के इस समूह ने खड़गवां वन परिक्षेत्र के ठिहाई पारा में जमकर उत्पात मचाया| करीब एक दर्जन किसानों की फसलों को रौंदते हुए पूरी तरह चौपट कर डाला|
8 घरों के दरवाजा तोड़ घुसकर रखा अनाज खा गये| इस दौरान घर में बंधे मवेशियों पर भी हमला कर दिया|
हमले में 1 गाय व 1 बकरा मारे गये जबकि 1 बैल,2 गाय,1 बकरी व बकरा घायल हुए हैं |
हाथियों ने किसानों के घर में घुसकर 26 बोरा धान,चावल,मक्का सहित खलिहान में रखे 7 ट्रेक्टर धान को चौपट किया|
साथ ही खेतो में लगे अरहर,उड़द,सरसो,आलू,गोभी,सकला फसलों को रौंदकर बर्बाद कर दिया है|
बता दें कि सरगुजा कोरिया लगातार इसी तरह हाथियों का आतंक झेल रहा है |
इससे निजात दिलाने शासन की महत्वाकांक्षी लेमरू एलिफेंट प्रोजेक्ट सरगुजा में शुरू किया जा रहा है |लेमरू परियोजना को लेकर लगभग 4000 वर्ग किलोमीटर में सर्वे की है जिसमें उदयपुर के 38 गांव एवं लखनपुर के 14 गांव अभ्यारण क्षेत्र में शामिल होना प्रस्तावित है। जिले के उदयपुर और लखनपुर विकासखंण्ड में इसका विरोध हो रहा है |
उल्लेखनीय है कि लेमरू एलिफेंट प्रोजेक्ट को लेकर विरोध कर रहे ग्रामीणों के समर्थन में छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव खुलकर सामने आ गये हैं|