कोरिया:निलंबित कार्यपालन यंत्री के कथित पत्र से जलसंसाधन विभाग में हड़कम्प

बिना हस्ताक्षर व्हाट्सअप ग्रुप में किसने किया जारी, चर्चा का दौर शुरू

चंद्रकांत पारगीर, बैकुंठपुर । कोरिया जिले के जलसंसाधन विभाग के निलंबित कार्यपालन यंत्री ने अपने निलंबन काल में पत्र जारी कर खुद के दिए एक आदेश को निरस्त करने सभी एसडीओ को आदेश जारी किया है, जिसके बाद विभाग में हडकंप मचा हुआ है कि आखिर निलंबन अवधि में आदेश जारी कैसे किया जा सकता है, मामले में निलंबित कार्यपालन यंत्री कोर्ट पहुंच गए है, राज्य शासन के निर्देश पर पदस्थ कार्यपालन यंत्री को बिलासपुर तलब किया गया है।

इस संबंध में नवपदस्थ कार्यपालन यंत्री एनसी सिंह का कहना है कि मै प्रभार ले चुका है, उनका पावर सीज हो चुका है, मुझे बैंक से नई चेकबुक भी जारी हो चुकी है, मेरे द्वारा ऐसा कोई पत्र जारी नही किया गया है। निलंबन अवधि में कार्य किया ही नहीं जा सकता है। वहीं निलंबित कार्यपालन यंत्री विनोद शंकर साहू से हमने पत्र के लिखे जाने को लेकर जवाब मांगा परन्तु उन्होने कोई जवाब नहीं दिया।

कोरिया जिले का जल संसाधन विभाग एक बार फिर चर्चा में है, दरअसल, कोरिया जिले का खाडा बांध 23 सितंबर 2020 को फूटा, https://deshtv.in/chhattisgarh/sarguja-divison/koria/korea-khada-reservoir-erupts-several-acres-of-crop-wasted-threat-to-silfotwa/जिसके बाद 24 सितंबर की शाम राज्य सरकार के जल संसाधन विभाग के सचिव द्वारा कार्यपालन यंत्री और एसडीओं को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया, दो दिन बाद अम्बिकापुर के कार्यपालन यंत्री एनसी सिंह को कोरिया में पदस्थ कर दिया गया, वे प्रभार लेने कोरिया पहुंचें, तत्कालिन कार्यपालन यंत्री के नही आने पर उन्होने एकतरफा प्रभार ले लिया।https://deshtv.in/administration/korea-after-the-khada-dam-erupts-this-is-the-action-story/

उधर, निलंबित कार्यपालन यंत्री कोर्ट पहुंच गए, बताया जाता है कि मामले में अभी तक सुनवाई नहीं हुई है। इधर, 7 अक्टूबर 2020 को कार्यालय कार्यपालन यंत्री की ओर से विभागीय व्हाट्सअप ग्रुप में एक पत्र आता है, उक्त पत्र को वर्तमान कार्यपालन यंत्री एनसी सिंह ने जारी ही नही किया है, और ना ही उनके हस्ताक्षर है। विभागीय व्हाट्सअप ग्रुप में आए इस आदेश को लेकर विभाग मे चर्चा गरम है कि आखिर निलंबन अवधि में कैसे कोई आदेश जारी कर सकता है।

सामग्री क्रय को निरस्त करने का आदेश
सूत्रों की माने तो निलंबित कार्यपालन यंत्री ने खुद के जारी किए दो पत्रों का जिक्र करते हुए सभी एसडीओ को निदेशित किया है कि उन्हे 1 लाख रू सीमा तक निर्माण सामग्री आवश्यकतानुसार क्रय करने की अनुमति प्रदान की गई थी, संबंधित उप यंत्रियों द्वारा एम ए एस समय पर प्रस्तुत नहीं करने के कारण निर्माण सामग्री क उपयोग में प्रभावी नियंत्रण नही हो पा रहा है। अतः उक्त क्रय करने की अनुमति तत्काल निरस्त की जाती है। कृपया अपना निर्माण सामग्री की आवश्यकता प्रत्येक पखवाडा संभागीय कार्यालय में प्रस्तुत करे। ताकि निर्माण की गति में विपरित प्रभाव ना पडे।

खुद को बचाने लिख रहे पत्र
भरतपुर का तरतोरा जलाशय में बडा रेनकट देखा गया है, वहीं प्रभारी एसडीओ उपयंत्री आरके भदौरिया खुद पर कोई कार्यवाही ना हो इसके लिए अब इंजीनियर को पत्र लिखकर बांध से 3 मीटर पानी निकालने के निर्देश दे रहे है, जबकि स्लूस के पाईप के उपर से बांध की मिट्टी को काटते हुए मिट्टी के साथ पानी बाहर आ रहा है, वही इसका दूसरा गेट पूरी तरह से जाम है। जानकारो का कहना है कि मिट्टी के साथ पानी बाहर आना बताता है कि बांध अंदर अंदर खोखला हो रहा है। ऐसे में ये बांध कभी भी फूट सकता है।

दूसरी ओर भरतपुर के लगभग जलाशयों से किसानों को एक बूंद पानी नसीब नहीं हो रहा है, कईयों के गेट खराब है, जिन योजनाओं की भाजपा शासन मे लगातार शिकायत होती थी, उस पर नेता चुप्पी साधे बैठे हुए है। जबकि किसान जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की कार्यप्रणाली सेे  नाराज है। क्योंकि यहां पदस्थ एसडीओ ज्यादा समय बैकुंठपुर में रहते है, खाडा बांध टूटने के बाद से मुख्यालय में नजर आ रहे है, परन्तु बीते डेढ वर्षो से सिचाई योजनाओं के प्रति लापरवाही किसी से छिपी नहीं है।

संबंधित पोस्ट

कोरिया : मनरेगा रोजगार से मिली 15 हजार नये श्रमिकों को मदद

सरगुजा : पत्नी की प्रेमी संग प्रताड़ना से तंग पति ने फांसी लगा ली

कोरिया: पति के पास लौट रही प्रेमिका से नाराज प्रेमी ने उसके बेटे की हत्या कर दी  

कोरिया : खड़गवां में हाथियों ने मकान तोड़े, मवेशी मारे, कई एकड़ फसल तबाह

दुर्गा पूजा देखने मंदिर गई बालिका का अपहरण कर गैंगरेप, 4 गिरफ्तार

कोरिया:अब जगतपुर बांध टूटने के कगार पर, एक दर्जन सीपेज

कोरिया: वन अधिकार कानून के जरिए मिली जमीन से आत्मनिर्भर की ओर ग्रामीण

कोरिया : खाडा बांध फूटने के बाद, यह है कार्रवाई की कहानी

कोरिया :खाडा जलाशय फूटा, कई एकड़ फसल बर्बाद, सिलफोटवा पर खतरा

कोरियाः जंगली भालू के हमले में युवक घायल, अस्पताल दाखिल

दैहिक शोषणः नाबालिग प्रसूताओं में एक की मौत, दूसरे का नवजात गंभीर

कोरियाः गुफा का पत्थर गिरा, डेरा डाले मादा भालू की शावक संग मौत