मौसम : कोरिया में बदली से राहत पर ठंड बरकरार

ठंडी हवाएं, तापमान तेजी से गिर रहा

बैकुंठपुर। सरगुजा संभाग का कोरिया का मौसम आज कई दिनों से बादल भरी मौसम के बीच पूरी तरह से साफ हो गया। धूप खिली होने के बावजूद लोगों को ठण्ड का सामना करना पड़ रहा है। जिले के मैदानी भागों की अपेक्षा वनांचल व पठारी क्षेत्रों में दिन भर खुली धूप के बावजूद उन क्षेत्रों में दिन भर ठण्डी हवाओं के कारण लोगों को ठण्ड से राहत नहीं मिली। हालांकि मैदानी क्षेत्रों में दोपहर के समय सूर्य के तेज धूप के कारण ठण्ड से थोडी राहत जरूर मिली लेकिन अपरान्ह के समय ठण्ड बढने लगा। वर्तमान में मौसम के खुलने के बाद भले ही लोगों को राहत मिली है लेकिन ठंड का असर कम नही हुआ है।

मौसम में नमी बरकरार रहने के कारण ठण्डी हवाएं चल रही है वही शाम ढलने के बाद तापमान तेजी से गिर रहा है जिस कारण रात के समय शीतलहर चल रही है। यही कारण है कि शाम ढलने के कुछ ही घंटों बाद सडके सुनी हो रही है। यदि इसी तरह से मौसम लगातार खुला रहा तो धीरे धीरे ठण्ड का असर कम होगा लेकिन इस दौरान बीच में यदि फिर मौसम का मिजाज बिगड़ जाता है तो ठण्ड का असर कई दिनों तक रहने की संभावना है। जिले के वनांचल क्षेत्रों में इस दौरान जमकर ठण्ड पड रही है। कोरिया जिले का ज्यादातर क्षेत्रों में सघन वन है उन क्षेत्रों में ठण्ड अभी जमकर पड़ रही है।

संबंधित पोस्ट

IMD ने जताई देश भर में मानसून सामान्य रहने की संभावना

मौसम विभाग की चेतावनी, प्रदेश के कई जिलों में होगी ओला वृष्टि

चक्रवात ‘निवार’ तमिलनाडु और पुदुचेरी तट को 25 नवंबर को कर सकता है पार

छत्तीसगढ़ के कई जिले में मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट

छत्तीसगढ़ का मौसम बदला,अगले 24 घंटे तक होगी झमाझम बारिश

Weather Alert : छत्तीसगढ़ में अगले चौबीस घंटे भारी बारिश और तूफ़ान

Weather Report : 5 दिनों से दोपहर के बाद झमाझम बारिश

Weather Report : मई महीने में हो रही झमाझम बारिश, ओले भी बरसे

Weather Alert : गरज चमक के साथ होंगी बारिश, आंधी के आसार

सरगुजा संभाग में ओलावृष्टि ने बरपाया फिर कहर,जनजीवन अस्तव्यस्त

छत्तीसगढ़ का बदलेगा मौसम, रायपुर के लिए आफत की बारिश

Weather Alert : हफ़्ते भर हो सकती है बारिश, परेशान करेंगी ठंडी