मौसम : कोरिया में बदली से राहत पर ठंड बरकरार
ठंडी हवाएं, तापमान तेजी से गिर रहा

बैकुंठपुर। सरगुजा संभाग का कोरिया का मौसम आज कई दिनों से बादल भरी मौसम के बीच पूरी तरह से साफ हो गया। धूप खिली होने के बावजूद लोगों को ठण्ड का सामना करना पड़ रहा है। जिले के मैदानी भागों की अपेक्षा वनांचल व पठारी क्षेत्रों में दिन भर खुली धूप के बावजूद उन क्षेत्रों में दिन भर ठण्डी हवाओं के कारण लोगों को ठण्ड से राहत नहीं मिली। हालांकि मैदानी क्षेत्रों में दोपहर के समय सूर्य के तेज धूप के कारण ठण्ड से थोडी राहत जरूर मिली लेकिन अपरान्ह के समय ठण्ड बढने लगा। वर्तमान में मौसम के खुलने के बाद भले ही लोगों को राहत मिली है लेकिन ठंड का असर कम नही हुआ है।
मौसम में नमी बरकरार रहने के कारण ठण्डी हवाएं चल रही है वही शाम ढलने के बाद तापमान तेजी से गिर रहा है जिस कारण रात के समय शीतलहर चल रही है। यही कारण है कि शाम ढलने के कुछ ही घंटों बाद सडके सुनी हो रही है। यदि इसी तरह से मौसम लगातार खुला रहा तो धीरे धीरे ठण्ड का असर कम होगा लेकिन इस दौरान बीच में यदि फिर मौसम का मिजाज बिगड़ जाता है तो ठण्ड का असर कई दिनों तक रहने की संभावना है। जिले के वनांचल क्षेत्रों में इस दौरान जमकर ठण्ड पड रही है। कोरिया जिले का ज्यादातर क्षेत्रों में सघन वन है उन क्षेत्रों में ठण्ड अभी जमकर पड़ रही है।