शादी में डांसरों के साथ इस तरह ठुमके लगाये विधायक गुलाब कमरो ने
यह वीडियो सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है

कोरिया। सार्वजनिक मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यकर्मों में अक्सर थिरक पड़ने वाले सरगुजा –कोरिया के आदिवासी नेता और भरतपुर सोनहत क्षेत्र के विधायक गुलाब कमरो इस बार एक शादी समारोह में खुद को रोक नहीं पाए और ठुमके लगाये| उनका यह वीडियो सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है|
वीडियो में विधायक गुलाब कमरो का छत्तीसगढ़ी गाने में मगन हो जमकर ठुमके लगा रहे हैं। स्टेज पर नर्तकियों के साथ उनका थिरकना भी ध्यान खींच रहा है।
बताया जाता है कि अपने विधानसभा क्षेत्र के घुटरा गांव में आयोजित एक शादी में जब वे शामिल होने पहुंचे तो वहां सुनील मानिकपुरी का स्टेज शो चल रहा था। सुनील मानिकपुरी ने अपना फेमस छत्तीसगढ़ी सॉन्ग ‘हमर पारा तुहंर पारा…’ जब मंच पर गाया, तो विधायक कमरो भी खुद को रोक नहीं सके और थिरकने लगे। इस दौरान उनके समर्थक नोट भी उड़ाने लगे|
बता दें कि इसके पहले भी विधायक गुलाब कमरो आदिवासियों के साथ मादल की थाप देते नजर आ चुके है और उनका थिरकना चर्चा में रहा है|
इसी तरह अपने बयानों के लिए हमेशा चर्चा में रहने वाले छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा भी कई मौकों पर आदिवासियों के साथ नाचते देखे जाने पर मिडिया की शुर्खियों में रहे हैं|