Video:स्निफर डॉग भी हैं पुलिस का एक हिस्सा,आईजी ने किया डॉग केयर सेंटर का शुभारम्भ
बस्तर पुलिस ने की श्वान के लिए सर्वसुविधा युक्त व्यवस्था

धर्मेंद्र महापात्र,जगदलपुर | चोरों को पकड़ने,बम इत्यादि की जांच और नक्सल इलाके में लगे आईईडी व प्रेशर बम को आसानी से तलाश लेने वाले होते हैं स्निफर डॉग। यही कारण ही कि डॉग के रहने की समुचित व्यवस्था और पर्याप्त साफ सफाई का ध्यान भी पुलिस बखूबी रखती है।
बस्तर पुलिस के पास इस तरह के तीन श्वान हैं । जिनका आवास, किचन और बाथरूम काफी पुराना होने के कारण जर्जर हो गया था। जिसे सुधारकर नया रूप दिया गया है। साथ ही नए साजो सामान से सुसज्जित भी किया गया है। ताकि इन श्वानों को किसी भी प्रकार की दिक्क्त न हो। साथ ही श्वान की देखभाल करने वाले ट्रेनर जवानों को भी नई सुविधा मिली है।
इनके सर्व सुविधायुक्त डॉग केयर का शुभारंभ बस्तर के आईजी और एसपी द्वारा किया गया।
पुलिस कप्तान दीपक झा ने बताया की बस्तर पुलिस के पास 3 स्निफर और ट्रैकर डॉग हैं। जिनका समुचित ध्यान दिया जाता है। यही कारण है की पुराने डॉग केयर सेंटर का नवीनीकरण किया गया। जिसमे श्वान के स्वास्थ्य और हाइजीन का पूरा ख़याल रखा जाता है। साथ ही सेंटर में ट्रेनरों के लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है।
Watch Video-