कोरबा| बिलासपुर संभाग के कोरबा जिले के एसइसीएल कोयला खदान फायरिंग मामले में पुलिस ने सीआईएसएफ के एसआई उदय कुमार पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। जांच में सीआईएसएफ के एसआई की कहानी झूठी निकली|
एसआई पर आरोप है कि उसने जान बूझकर कर फायरिंग की और पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया।
बता दें दीपिका क्षेत्र स्थित गेवरा कोयला खदान में 19 फरवरी की रात सीआईएसएफ के जवान गश्त पर थे। इस दौरान दो कैंपर वाहन पर करीब 6 राउंड फायर किया गया। इसके बाद दोनों वाहन सवार वहां से भाग निकले थे।
इस फायरिंग में पाली निवासी सालिक राम को गोली लगी और उसे बिलासपुर स्थित अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उसे खदान में सीआईएसएफ जवानों पर गोली मारने का आरोप लगाया था।
पुलिस ने जांच में पाया कि उदय कुमार ने बिना चेतावनी दिये गाड़ी में बैठे-बैठे गोली चला दी। इससे सीआईएसएफ की गाड़ी के शीशे में भी छेद हुआ है। वहीँ घटना के 7 घंटे बाद पुलिस को सूचना दी गई थी।
बहरहाल एसआई के खिलाफ विभागीय जाँच भी चल रही है|
This website uses cookies.