सूरजपुरः लापता भाजपा नेता की सिर कटी लाश बरामद, 2 गिरफ्तार

पहले गोली मारी गई थी फिर लाश के दो टुकड़े किए, आरोपी बाप-बेटे

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिले की सीमा से सटे मध्यप्रदेश की सरहद पर लापता भाजपा नेता की सिर कटी लाश बरामद की गई है।मृतक को गोली मारी गई फिर लाश के दो टुकड़े कर दिए गए।

पासल गांव निवासी भाजपा नेता शिवचरण काशी तीन दिनों से लापता थे। पुलिस के अनुसार हत्या का कारण पहली नजर में जमीन विवाद लग रहा है। जांच जारी है। पुलिस सिर की तलाश कर रही है।आरोपी पिता पुत्र गिरफ्तार कर लिए गए हैं।

पुलिस के अनुसार आरोपी हत्या की वजह ज़मीन विवाद है। आरोपी रामकुमार साहू और राहुल साहू हैं जो रिश्ते में पिता-पुत्र हैं। मृतक शिवचरण काशी और रामकुमार साहू के बीच ज़मीन विवाद 2009 से चला आ रहा था।

बताया जाता है कि मृतक  भाजपा नेता शिवचरण काशी के लगातार खलल डालने  से ज़मीन का उपयोग रामकुमार और उसका परिवार नहीं कर पा रहा था।
तीन दिन पहले जब भाजपा नेता शिवचरण किसी काम से घर से निकला था तो शाम क़रीब आठ बजे उसे पीठ पर गोली मारी गई, और उसकी मौक़े पर ही मौत हो गई।

देर रात जबकि पूरा सन्नाटा पसर गया, आरोपी पिता पुत्र ने शव को उठाया और गाँव से क़रीब सात किलोमीटर दूर विशालपुर कांतिपुर के जंगल में दो टूकड़े कर फेंक दिया।

आरोपी  हिरासत में है। पुलिस फिलहाल मृतक के सर की तलाश कर रही है जो कि पंक्तियों के लिखे जाने तक नहीं मिला है।

बता दें कि मानसून के आते ही जमीन को लेकर झगड़े बढ़ते हैं और विवाद और हिंसा की घटनाएं बढ़ने लगती हैं। छत्तीसगढ़ के सीएम भुपेश बघेल ने हाल ही में जमीन विवाद का निपटारा गंभीरता से करने के निर्देश दिए हैं। जिला प्रशासन को त्वरित निराकरण करने को कहा है।

बताया जाता है कि लाकडाउन के कारण भी कई मामले लंबित हैं और इसका असर भी देखने को मिल रहा है।

संबंधित पोस्ट

महासमुंद: घर घुसकर महिला की गला रेतकर हत्या

अपनी प्रेमिका को इसलिए मार डाला क्योंकि वह

बीजापुर: अगवा सिपाही की नक्सल हत्या

पाकिस्तान में हिंदू अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाने वाले पत्रकार की हत्या

प्रेम संबंध टूटने से नाराज किशोर ने साथी संग की हत्या

Video:छत्तीसगढ़ की कार से ओडिशा में करीब 8 करोड़ के जाली नोट बरामद

उप्र : सहकर्मी ने अंडरवियर चुराया, चाकू मारकर हत्या कर दी

तेलंगाना : एम्बुलेंस कर्मी ने दुर्घटनास्थल से 2 किलो सोना चुराया, 2 गिरफ्तार  

कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष की बेटी की शादी भाजपा नेता कृष्णा के पोते से हुई

एकतरफा प्रेम: युवक ने युवती को सरेराह दिनदहाड़े गोली मार दी

बिस्तर गंदा करने पर चाची ने 5 साल के मासूम की ली जान

बस्तर की युवती साल भर पहले 2 लाख में बेच दी गई थी , 2 गिरफ्तार