अम्बिकापुर| सरगुजा संभाग में बीती देर रात बाराती पिकअप पलटने से सवार दूल्हे के पिता सहित 4 की मौत हो गई| एक दर्जन से ज्यादा जख्मी हुए हैं| इनमें से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है| इनको अंबिकापुर में भर्ती कराया गया है| हादसे के बाद चालक रुद्र नारायण फरार हो गया|
मिली जानकारी के अनुसार सरगुजा के लुन्द्रा तहसील के धौरपुर इलाके में सोमवार देर रात यह हादसा हुआ| बताया गया कि धौरपुर के बरडीह निवासी आानंद की बारात सेमरडीह गाँव गई थी। विदाई के बाद पिकअप से सभी लोग लौट रहे थे। पिकअप में 15 से 20 लोग सवार थे। रास्ते में बरडीह सड़क निर्माण कार्य के चलते रास्ता काफी खराब है। इसके कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया और पिकअप सड़क किनारे पलट गई।
हादसे में दुल्हे के पिता राजाराम, उनके बड़े भाई रामेश्वर और 12 साल के एक बच्चे संतोष की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को धौरपुर अस्पताल भेजा। हादसे में बुरी तरह जख्मी पूर्णिमा, बुधराम, गंगाराम, मोटू राम, रामलाल और संतराम को जिला अस्पताल भेजा, जहाँ पूर्णिमा की मौत हो गई| वह हादसे में मरे गए 12 साल के संतोष की दीदी थी|
बता दें शादियों के मौसम में अक्सर सडक हादसे बढ़ जाते हैं | वहां में ज्यादा सवारी, चालक के नशे में होने या झपकी आने से इस तरह के हादसे ज्यादा होते हैं|
वहीँ बेलगाम रफ़्तार भी जानलेवा हादसों का सबब बनते हैं|अभी हाल ही में कोंडागांव में शादी में शामिल होने जा रहा परिवार हादसे का शिकार हो गया| तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी ट्रक से जा टकराई|हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए| कार में सवार 5 में से 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई| मृतक एक घर के थे |
This website uses cookies.