सरगुजा : डाक्टर पर कालेज छात्रा ने लगाया रेप का आरोप, मामला दर्ज

अंबिकापुर। सरगुजा जिला मुख्यालय अंबिकापुर में कालेज की एक छात्रा ने जिला अस्पताल के एक डाक्टर पर रेप का आरोप लगाया है| पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई में लगी हुई है|
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित बीएड की छात्रा ने पुलिस को अपनी शिकायत दर्ज कराते कहा है कि अंबिकापुर जिला अस्पताल में पदस्थ डाक्टर प्रसुन्न टोप्पो से उसकी मुलाकात 8 बरस पहले 2012 में एक शादी समारोह के दौरान हुई थी| धीरे-धीरे दोनों में मुलाकात के साथ नजदीकियां बढीं| वे एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में आ गए।
इस दौरान आरोपी डाक्टर ने शादी का हवाला देकर उसके साथ यौन-संबंध बनाया| अब जब पीड़िता ने शादी करने के लिए कहा तो वह तो टालता रहा। इस बात से आहत होकर वह अब इसकी शिकायत थाने में दर्ज करा रही है।
युवती की शिकायत पर आरोपी डाक्टर के खिलाफ धारा 376, 506, 323 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में लगी है।
प्रदेश के कई इलाकों से शादी का झांसा देकर यौन शोषण और हत्या तक के मामले सामने आये हैं| अवैध प्रेम सम्बन्धो के चलते हत्या भी हुई है|