सरगुजा: दम्पति की सिर कुचली लाश, दामाद ही निकला कातिल

गर्भवती बेटी से मिलने के बाद यह दम्पति घर लौट रहा था रास्ते में सड़क पर इनकी लाश मिली थी

अम्बिकापुरसरगुजा सम्भाग के बलरामपुर जिले में दम्पति की सिर कुचली लाश मामले में  कातिल उसका दामाद ही निकला| गर्भवती बेटी से मिलने के बाद यह दम्पति घर लौट रहा था रास्ते में उलिया जंगल में सड़क पर इनकी सिर कुचली लाश मिली थी| पुलिस मामले में और भी खुलासा करने की बात कह रही है|

पुलिस के मुताबिक बलरामपुर जिले के ग्राम विजय नगर मेघुली निवासी रहमतुल्लाह और उसकी पत्नी एसुननिशा दोनों अपने दामाद के घर गए थे। वहां से वापस घर जाने के लिए निकले थे। इसके बाद इनकी सिर कुचली लाश  उलिया और उफिया गांव की सीमा पर जंगल में सड़क पर मिली थी।

पड़ताल में पुलिस ने पाया कि मृतक दम्पति का दामाद से विवाद चल रहा था| दामाद हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।

उसने इस हत्या में शामिल होना स्वीकार कर लिया है। उसके साथ  उसका एक साथी भी था|

पुलिस के मुताबिक  करीब साल भर पहले दम्पति ने बेटी की शादी की थी। इसके बाद से पति-पत्नी में  विवाद होता रहता था। निपटारे के लिए सामाजिक बैठक भी हो चुकी थी।

इधर गर्भवती बेटी ने जब प्रसव पीड़ा की सुचना अपने  माता-पिता को सूचना दी तो वे उससे मिलने पहुंचे थे उस वक्त दामाद घर पर नहीं था।

हालाकि उसे अपने सास-ससुर के आने की जानकारी थी| इसके बाद उसने अपने एक साथी के साथ रस्ते में उनकी सिर पर स्टेपनी से हमला कर मार डाला।

सड़क पर ही उनकी बाइक के साथ खून से लथपथ लाश देख लोगों ने पुलिस को सुचना दी । लाशों को देखकर ऐसा लग रहा था कि चलती बाइक पर हमला किया गया और गिरने के बाद पत्थर से सिर कुचल दिया गया हो |

 

 

संबंधित पोस्ट

सरगुजा: युवक और किशोरी की नग्न लाश बरामद, प्रेम हत्या का मामला

सरगुजा: ओडिशा की बुजुर्ग महिला को हाथी ने पटक कर मार डाला

सरगुजा: स्कूल से लौटती छात्रा को अगवा कर गैंगरेप

सरगुजा : नाबालिग युवती से सामूहिक बलात्कार, 3 गिरफ्तार

सरगुजा : डाक्टर पर कालेज छात्रा ने लगाया रेप का आरोप, मामला दर्ज

सरगुजा: शादी पंडाल में आ धमका हाथी, हमले में घायल बुजुर्ग की मौत

सरगुजा : पत्नी की प्रेमी संग प्रताड़ना से तंग पति ने फांसी लगा ली

सरगुजा: बलरामपुर में शराबी बेटे ने माँ को जिन्दा जला दिया  

सरगुजा: बलात्कार के बढ़ते मामलों ने उड़ाई पुलिस प्रशासन की नींद

Video:लेमरू एलिफेंट प्रोजेक्ट: विरोध कर रहे ग्रामीणों को मिला मंत्री सिंहदेव का साथ

सरगुजा: विरोध में फंसकर रह न जाये लेमरू हाथी कोरीडोर परियोजना

सरगुजा: विवाहित प्रेमिका से मिलने गया वह उसकी आखरी रात बनी