सरगुजा :कर्ज से लदे किसान ने जहर खाकर कर ली आत्महत्या

ट्रैक्टर की दो किस्त नहीं चुका पाने से तनाव में था

अंबिकापुर ।सरगुजा जिले के धौरपुर थाना अंतर्गत ग्राम बबौली मे एक किसान द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि वह कर्ज में डूबा हुआ था। ट्रैक्टर की किस्त की राशि नहीं पटाने से वह तनाव में था। 2 दिन पूर्व जहर सेवन कर लेने के बाद गंभीर स्थिति में उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में दाखिल कराया गया था, जहां बीती रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार सरगुजा जिले के धौरपुर थाना अंतर्गत ग्राम बबौली निवासी दशन राम  45 वर्ष ने 12 दिसंबर की रात जहर खा लिया था। जब  घरवालों को इसका पता चला  तो उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यहां 14 दिसंबर की रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पीएम पश्चात मंगलवार को उसका शव परिजनों को सौंप दिया।

मृतक किसान के परिजन

अस्पताल सहायता केंद्र की पुलिस को दिए बयान में मृत किसान के बेटे रामजनम ने बताया कि कर्ज की राशि पटा नहीं पाने के कारण पिता टेंशन में रहते थे। इसी कारण उन्होंने जहर खाया । किसान के बेटे  ने बताया कि उसके पिता ने 2 साल पहले बैंक कर्ज पर ट्रैक्टर खरीदा था। हर 6 महीने में 63 हजार रुपए किश्त पटाना पड़ता था। 2 बार से किश्त की राशि नहीं पट पा रही थी।

बैंक में किश्त की राशि 1 लाख 15 हजार बकाया थी, इसे लेकर पिता परेशान रहते थे। पुलिस ने फिलहाल मामले में मर्ग कायम कर लिया है।