आत्मसमर्पण कर चुकी महिला नक्सली पांडे कवासी ने की आत्महत्या
पांडे कवासी पुलिस लाइन कारली स्थित ट्रांजिट बैरक के बाथरूम में फांसी लगा ली

धर्मेन्द्र महापात्र, दंतेवाड़ा| आत्मसमर्पण कर हाल ही में मुख्यधारा में जुड़ी पूर्व महिला नक्सली पांडे कवासी(20 वर्ष) ने आत्महत्या कर ली है| अभी तक आत्महत्या के सही कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है|
पांडे कवासी ने 19 फरवरी को ही अपने अन्य पांच इनामी नक्सली साथियों के साथ (देखें विडिओ लोन वर्राटू) योजना से प्रेरित होकर आत्मसमर्पण किया था|

आत्मसमर्पण के पांचवें दिन ही मंगलवार की दोपहर लगभग साढ़े तीन चार बजे पांडे कवासी पुलिस लाइन कारली स्थित ट्रांजिट बैरक के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली|

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उसने साथ में रह रहे अन्य पूर्व महिला नक्सली साथियों से नहाने की बात कहकर बाथरूम गई थी लेकिन काफी देर बाहर नहीं निकलने पर उसके साथ की महिलाओं ने दरवाजा खोला तो वह फांसी के फंदे में लटकी हुई मिली|
बताया जा रहा है कि उसके परिजनों ने उसकी शादी तय कर दी थी जिसकी वजह से वह तनाव में थी और शायद तनाव में आकर उसने ऐसा कदम उठाया होगा|
अभी तक आत्महत्या के सही कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है|
देर रात शव को कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुटी है|
जिले के पुलिस अधिकारियों का बयान मामले में अभी तक नहीं आया है|
उधर दंतेवाडा जिले में ही एक दूसरी घटना में नक्सलियों ने एक आत्मसमर्पित नक्सली के पिता की धारधार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी । घटना कटेकल्याण थाना क्षेत्र के गादम की है|
एस0पी डॉ अभिषेक पल्लव ने की पुष्टि।
बताया जाता है की नक्सली, आत्मसमर्पित नक्सली के पिता पर बेटे को वापस लाने का दबाव बना रहे थे।
घटना का विस्तृत व्योरा नहीं मिल सका है|