पीएम किसान सम्मान निधि योजना में छत्तीसगढ़ के किसानों को भी मिला लाभ

छत्तीसगढ़ के किसानो के खातों में डाले गए 520 करोड़

नई दिल्ली / रायपुर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ” की आठवीं किश्त जारी की। इस दौरान आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में CM भूपेश भी शामिल हुए। 

इसके साथ ही दिल्ली से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, सभी राज्यों एवँ केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री, राज्यों के कृषि मंत्री, कृषि मंत्रालय से सम्बद्ध सचिवगण भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।

कोरोना महामारी के मद्देनजर पीएम किसान सम्मान निधि की 8वीं किस्त में देश के साढ़े नौ करोड़ किसानों को 20,000 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई। 

PM किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त में छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए भी 520 करोड़ रु जारी किए गए हैं। जिसमें छत्तीसगढ़ के 26 लाख 206 किसानों को इसका लाभ मिलेगा। 

इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने योजना को लेकर किसानों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि इस योजना से छोटे किसानों को फायदा हो रहा है।

बता दें, पीएम-किसान योजना के तहत, लाभार्थी किसान परिवारों को हर साल 6,000 रुपये भेजे जाते हैं। ये पैसे हर साल चार-चार महीनों के अंतराल पर तीन किस्तों में दिए जाते हैं। फंड सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में स्थानांतरित किया जाता है। सात किस्त मिलाकर अभी तक किसानों के खातों में करीब 1.5 लाख करोड़ रुपए भेजे जा चुके हैं।

 

संबंधित पोस्ट

छत्तीसगढ़ का वर्चुअल योग मैराथन गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेश में 10 लाख से अधिक लोग करेंगे योग

कोविड की संभावित तीसरी लहर से पहले छत्तीसगढ़ सरकार की जोर आजमाइश शुरू

18+में हो रही वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की त्रुटियों में CMHO करेंगे सुधार

पड़ोसी राज्यों में बढ़ते कोरोना मामलों से छत्तीसगढ़ में सावधानी जरूरी

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को ‘छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथन’ का होगा आयोजन

गोधन न्याय योजना अंतर्गत गोबर विक्रेताओं को 3.07 करोड़ की राशि अंतरित

सकारात्मक सोच की मुहिम और टीका उत्सव से लेकर सेवा सप्ताह तक की पटकथा

नियमित रूप से संचालित हो रही है अम्बेडकर अस्पताल की ओपीडी

छत्तीसगढ़ सरकार ने बदले कई IAS के प्रभार,रायपुर कलेक्टर होंगे सौरभ कुमार

पश्चिम बंगाल में चुनावी कटुता भुलाने का समय है न की जनादेश के अपमान का

GOM में कांग्रेस शासित राज्य के सदस्यों को शामिल नहीं करना दुर्भाग्यपूर्ण-CM बघेल