छत्तीसगढ़ की पंचम विधानसभा का दशम सत्र हुआ शुरू,बजट सत्र 26 मार्च तक चलेगा
सत्र से पहले विधानसभा अध्यक्ष ने ली कार्य मंत्रणा समिति की बैठक

रायपुर | छत्तीसगढ़ की पंचम विधानसभा का दशम सत्र आज से शुरू हुआ है। बजट सत्र 2021 के दौरान कुल 24 बैठकें आयोजित की गई है, जो 26 मार्च 2021 तक चलेगा। बजट सत्र के पहले दिन विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत की अध्यक्षता में विधानसभा के समिति कक्ष में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे, विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज मंडावी, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रतिपक्ष के नेता धर्मजीत सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह सहित समिति के सदस्य गण उपस्थित रहे।
कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में बजट सत्र को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की गई है। बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने कोरोना काल के मद्देनजर सभी सदस्यों को केंद्र और राज्य सरकार की गाइडलाइन का पालन करने सलाह दी, ताकि सत्र के दौरान संक्रमण की स्थिति से किसी को कोई दिक्कत ना हो। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि बजट सत्र शालीनता से चले इस पर भी सभी सदस्य संज्ञान ले जिससे छत्तीसगढ़ विधानसभा की छवि धूमिल ना हो पाए और जनहित के मुद्दों को सदन में रखकर आम जनता के लिए पारित किया जा सके।