बिलासपुर| मानसिक रूप से बीमार महिला ने सो रहे अपने पति की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी| फिर अपने तीन बच्चों के साथ कुएं में कूद गई| आवाज सुन लोगों ने तीनों को बाहर निकला| इन सभी का इलाज पेंड्रा के जिला अस्पताल में जारी है सभी बच्चों की हालत सामान्य बताई गई है| घटना पेंड्रा थाना इलाके की है|
मिली जानकारी के मुताबिक बिलासपुर संभाग के मरवाही जिले के पेंड्रा थानां के आमाडाड़ में आज सुबह अपने पति पर कुल्हाड़ी से महिला ने जानलेवा हमला कर दिया| उसके बाद अपने तीन मासूम बच्चों को कुएं में फेंक दिया और खुद भी कूद गई। रोने-चीखने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और इन सबको बाहर निकाला।
पुलिस के मुताबिक, पेंड्रा क्षेत्र के आमाडांडा डोंगरापारा निवासी अनुरूप सिंह पैकरा अपनी पत्नी विद्या पैकरा, तीन बच्चों ईशा, ढाई साल की कृति और एक साल की तनु बीती रात सोये हुआ थे| सुबह करीब 4 बजे विद्या उठी और सो रहे अपने पति के गदन पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
मानसिक रूप से बीमार इस महिला ने इसके बाद महिला ने तीनों बच्चों को और कुएं में फेंक दिया और खुद भी कूद गई थी। आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तत्काल ही सभी को बाहर निकाला। और पुलिस को सूचना दी| महिला और तीनों बच्चों को जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने विद्या को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के द्वारा पूछताछ की जा रही है।
महिला के परिजनों ने बताया कि पारिवारिक समस्या के साथ-साथ महिला पिछले कुछ महीनों से मानसिक रूप से बीमार चल रही थी, जिसका इलाज चल रहा था।
बता दें की पारिवारिक तनाव, पति-पत्नी में खराब संबंध और हताशा अवसाद में जान लेने और देने की इस तरह की घटनाएँ देश भर में सामने आती रही हैं|
This website uses cookies.