शादी न कर पाने से दुखी प्रेमी जोड़े ने पटरी पर दे दी जान

जांजगीर चांपा। बिलासपुर संभाग के जांजगीर में प्रेमी जोड़े ने पटरी पर जान दे दी| शादी न कर पाने से दुखी यह जोड़ा चलती ट्रेन के आगे कूद गया| दोनों एक ही गाँव के रहनेवाले थे|

पुलिस के अनुसार इस घटना की जानकारी उन्हें देर रात को मिली कि एक प्रेमी जोड़े ने खोखसा रेलवे फाटक पर ट्रेन के आगे जान दे दी है, पटरी पर दोनों की लाश है|

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों लाशों को पटरी से हटवाया और पी एम के लिए भिजवाया|

इस प्रेमी जोड़े की पहचान जांजगीर थाना इलाके के शशिकुमार महिलांगे और हेमलता धिरहे के रूप में की गई|

बताया जा रहा है कि इन दोनों में काफी दिनों से प्रेम संबंध था और दोनों शादी भी करना चाहते थे, लेकिन दोनों के परिवार वाले इसी सहमत नहीं थे। लिहाज़ा दुखी प्रेमी जोड़े ने पटरी पर जान दे दी। बहरहाल, पुलिस दोनों के परिजनो से पूछताछ कर रही है और जांच जारी है।