दंतेवाड़ा |दंतेवाड़ा जिले के गीदम थाना क्षेत्र के गुमलनार में आज सुबह DRG के जवानों और नक्सलियों के बीच करीब आधे घंटे तक मुठभेड़ हुई। जिसमें जवानों ने एक महिला माओवादियों को ढेर कर दिया। उस पर पर दो लाख रुपये का इनाम था।
घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर पल्लव ने बताया कि गीदम थाना क्षेत्र के गुमलनार के पास सोमवार को सुबह 6:30 बजे जवानों व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। मुठभेड़ के बाद मौके से एक महिला नक्सली का शव बरामद किया गया है। महिला नक्सली की पहचान पायके वेको के रूप में हुई है। 24 वर्षीय इनामी नक्सली पायके वेको पल्लेवाया भैरमगढ़ जिला बीजापुर की निवासी थी। वह पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (PLGA) प्लॉट नंबर 16 की सदस्य थी।
दंतेवाड़ा एसपी डॉ.अभिषेक पल्लव ने बतया की राष्ट्रीय राजमार्ग पर नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फ़िराक में ही यहाँ पहुंचे थे। लेकिन माओवादियों के एकजुट होने की सुचना मिलते ही पार्टी को रवाना किया गया। समय रहते डीआरजी के जवानों ने मौके पर पहुंचे तो उन्हें देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में DRG ने भी गोली दागे। पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली वहां से भाग निकले।
मुठभेड़ के बाद सर्चिंग के दौरान डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) के जवानों ने मौके से मृत महिला नक्सली के शव के अलावा देशी बंदूक, पिट्टू, 2 किलो वजनी आईईडी बम, काली वर्दी,जूता, दवा समेत भारी मात्रा में दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद की है।
एसपी ने मुठभेड़ में खून के मिले दाग को देखकर और भी नक्सलियों के घायल होने या मारे जाने की बात कही है। इलाके में नक्सलियों के खिलाफ सर्चिंग अभियान तेज कर दिया गया है।
Watch Video-
This website uses cookies.