Video:पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने की सिलगेर घटना की कड़ी निंदा

पुलिस चाहती तो इसे टाल सकती थी-नेताम

जगदलपुर | सिलगेर बेस कैंप में 17 मई को क्रॉस फायरिंग की घटना हुई थी। जिसमे 3 लोगों की जान गई थी और 9 ग्रामीण घायल हुए थे। जिसे लेकर आसपास के करीब 5 हजार ग्रामीणों ने जमकर विरोध जताया था। ये मामला अभी भी शांत नहीं हुआ है। इस घटना को लेकर सीपीआई और आदिवासी महासभा एक जुट हो चुके हैं। 

इधर सरकार ने पुरे घटनाक्रम में बढ़ते विवाद को देखते हुए अब मजिस्ट्रियल जाँच के आदेश दे दिए हैं। जांच का जिम्मा डिप्टी कलेक्टर रूपेन्द्र पटेल को दी गई है। जांच रिपोर्ट एक माह बाद आएगी। लेकिन एक तरफ आदिवासी अभी भी अपनी मांगों को लेकर लाम बंद हैं तो वहीँ आदिवासी नेता भी सरकार पर सीधे तौर पर निशाना साध रहे है। 

पूर्व केंद्रीय मंत्री और सर्व आदिवासी नेता अरविंद नेताम ने मीडिया से चर्चा में कहा कि पुलिस द्वारा सिलगेर की घटना को क्रॉस फायरिंग बताना गले से उतरने वाला नहीं है। क्योंकि किसी भी आंदोलन में जहां सैकड़ों की मौजूदगी हो और फोर्स तैनात हो वहां नक्सली हथियार लेकर आने की जोखिम नहीं ले सकता।

राज्य सरकार पर नेताम का निशाना 

नेताम की माने तो नक्सलवाद को लेकर सरकारों की नीति रिमोट कंटोल की न होकर वास्तविकता को समझ बुझ कर  नीति बनानी चाहिए जिसके अभाव दिखता है। नक्सलवाद एक राष्ट्रीय समस्या है । इसे लेकर हर पार्टी की अपनी नीति होनी चाहिये । छग को केंद्र सरकार की नागपुर से तय नीति से नहीं चलने चाहिए।

नेताम ने की ग्रामीणों की तरफदारी 

प्रशासन को ग्रामीणों की मांग और जरूरत का भान होना चाहिए, जबकि प्रशासन 70 सालों बाद भी उन्हीं से पूछ रहा है कि आदिवासियों को क्या चाहिए।  पुलिस कैम्प खोलने से पहले गांव वालों से सलाह मशविरा जरूर करना चाहिए। प्रशासन व प्रजातंत्र की इसी कमजोरी का नक्सली फायदा उठा रहे हैं । इस कमी को दूर करने से कई नक्सल समस्याएं स्वयं खत्म हो जाएंगी ।

ब्यूरोक्रेट्स पर सवाल 

अरविंद नेताम ने सरकारी कामकाज में सार्थक बदलाव की बात करते हुए कहा कि राजस्व रिकार्ड आज भी दुरुस्त नहीं है । क्योंकि उच्चाधिकारियों सही जानकारी से अनभिज्ञ होते हैं। प्रशासनिक अधिकारियों को सेवाकाल के प्रारम्भ से ही हर स्तर पर इसका प्रशिक्षण गम्भीरता से देना चाहिए जिसकी कमी व लापरवाही दिखती है।

सिलगेर की घटना पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविन्द नेताम ने क्या कहा, देखिये वीडियो-