रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, एएसआई निलंबित

जांजगीर| जांजगीर थाने में पदस्थ एएसआई का रिश्वत लेते हुये एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही एसपी ने तत्काल प्रभाव से उसे निलंबित कर दिया है।

 मिली जानकारी के मुताबिक एएसआई  आरपी बघेलका कुछ दिनों पहले ही रिश्वत लेते हुये एक वीडियों सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसके बाद ये कार्रवाई की गयी है।

जानकारी के मुताबिक घटना जांजगीर थाना क्षेत्र की है। एक ट्रक अक्टूबर  में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसको छोड़ने के ऐवज में एएसआई आरपी बघेल ने ट्रक मालिक से एक लाख रूपये  की मांग की थी।

बताया गया कि ट्रक मालिक ने 23 जनवरी को थाने आकर एएसआई को ट्रक छोडनें के बदले में रिश्वत के तौर पर 30 हजार रूपए दिये।

इस दौरान किसी ने ट्रक मालिक और एएसआई के बीच रूपए लेनदेन का एक वीडियो किसी ने शूट कर लिया, जिसके बाद ये वीडियों सोशल मीडिया में जमकर वायरल होने लगा।

वीडियो मे एएसआई रिश्वत की रकम को उच्च अधिकारियो और टीआई को देने की बात भी कबूल कर रहा है।  एएसआई का वीडियों सामने आने के बाद एसपी ने उसे निलाबित  कर दिया है। साथ ही मामले से जुड़े  अन्य की भी जांच भी की जा रही है।

संबंधित पोस्ट

अभिनेता सोनू सूद कोरोना से संक्रमित

बिहार : सोशल मीडिया पर वीडियो डालने पर घिरे तेजस्वी, मंत्री ने भेजा नोटिस

सुशांत सिंह राजपूत के वे सपने जो अपने हाथों लिखकर रखे थे

शिवराज के एडिटेड वीडियो साझा करने पर दिग्विजय के खिलाफ एफआईआर दर्ज

सुशांत सिंह का अपने आखिरी पोस्ट में मनोस्थिति का खुलासा तो नहीं?

टिकटॉक पर मौत की ख्वाहिश महंगी पड़ी

सोशल मीडिया के जरिये बेटी को न्याय दिलाने की परिवार ने छेड़ी मुहिम

एकांतवास केंद्र की बदहाली को लेकर अखिलेश का भाजपा पर करारा हमला

दाढ़ी से मुस्लिम समझ हिंदू वकील को पीटने वाला एएसआई निलंबित

कोरिया : सोशल मीडिया पर सियासी घमासान

सोशल मीडिया में कोरोना संक्रमण को लेकर बडा बवाल

Exclusive : सोशल मीडिया पर मदद मांगते छत्तीसगढ़ के मजदूर